Breaking : ‘ये लोग निम्न से निम्न स्तर में उतर आए हैं’..ED की कार्यवाही पर बोले CM भूपेश बघेल..CM के OSD और सलाहकार के यहां ED का छापा

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर हुए प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह अपनी एजेंसी के माध्यम से कार्रवाई कर रही है, वो निम्न में से निम्न स्तर की है और कांग्रेस के साथ ही जनता इन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा जब यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन हो रहा था, उसमें जो लोग व्यवस्था में लगे थे, उन सबके घर में छापे पड़े थे, चाहे रामगोपाल अग्रवाल हों या अन्य व्यवस्था सम्हालने वाले लोग, सबके यहां लगातार अधिवेशन के दौरान कार्यवाही चलती रही।

 

ये भी पढ़ें :  महादेव ऐप मामला : अब एक्टर साहिल ख़ान की हुई अरेस्टिंग..जगदलपुर से मुम्बई पुलिस ने धरा..होंगे कई ख़ुलासे

 

 

सीएम ने कहा कि आज मेरे जन्मदिन के दिन मेरे क्षेत्र में जो ओएसडी काम देख रहे हैं, उनके घर में छापा पड़ा है, मेरे पारिवारिक मित्र हैं, उनके यहां छापा पड़ा है, मेरे सलाहकार के यहां छापा पड़ा है।

 

 

रायपुर के मल्टीलेवल पार्किंग में आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी हार चुकी है और इसी कारण से यह लोग एजेंसियों के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें ठेका दे दिया गया है।

ये भी पढ़ें :  चार दिवसीय छठ महापर्व नवम्बर 17 को नहाय खाय के साथ होगी प्रारंभ होगी, छठ महापर्व आयोजन समिति महादेवघाट के सदस्यों ने पर्व को लेकर बैठक में लिया ये बड़ा निर्णय

 

 

उन्होंने कहा कि निम्न से निम्न स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के लोग उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि अभी और छापेमारी होगी और भी कोई टीम यहां पर आकर आईटी ईडी की टीम घर-घर में छापेमारी करेगी। एजेंसियों के लोग गांव-गांव, गली गली में जाएंगे, छापेमारी करेंगे।

ये भी पढ़ें :  हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायल ने हिजबुल्ला के खिलाफ हमले तेज कर दिए, क्यों आग उगल रहा इजरायल

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि रावण का घमंड नहीं टिका, तो यह लोग क्या हैं? उन्होंने कहा कि अति का अंत होता है। यह लोग अति कर चुके हैं, जनता देख रही है, जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी।

 

 

जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता प्रजातांत्रिक व्यवस्था में दृढ़ आस्था रखती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मजबूती के साथ में चुनाव में उतरेंगे और एक बार फिर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment