उर्वशी मिश्रा, न्यूज़ राइटर डेस्क, मुम्बई/ रायपुर, 28 अप्रेल 2024
महादेव सट्टाबाजी ऐप केस में एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस की एसआईटी ने जगदलपुर से साहिल को गिरफ्तार किया है।
गिरफ़्तारी करने के बाद साहिल खान को मुंबई पुलिस लेकर जा रही है। साहिल खान द लायन बुक ऐप नाम के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का भी हिस्सा है।
मामले में पहले मुंबई पुलिस एसआईटी ने उनसे पूछताछ की थी। जिसके बाद एक्टर ने जमानत के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।
ग़ौरतलब है कि महादेव बेटिंग ऐप मामले में कई एक्टर्स का नाम सामने आ चुका है। एक्टर साहिल खान पर लायन बुक ऐप को प्रमोट और उनके इवेंट्स अटेंड करने का आरोप लगा है।
Share