उर्वशी मिश्रा, रायगढ़
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आस्था के केंद्र श्री श्याम मंदिर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मंदिर से भगवान पर चढ़ाए गए सोने के मुकुट, श्रृंगार के जेवर और दान पेटी में रखे दो लाख रुपये नगद समेत कुल 25 लाख की चोरी की गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी सफेद रंग की प्लास्टिक ओढ़े हुए और लोहे की रॉड लिए मंदिर में घुसते हुए नजर आ रहा है।
प्लास्टिक ओढ़कर चुपचाप मंदिर में घुसा चोर
जानकारी के अनुसार, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सोमवार सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। भीतर जाने पर पता चला कि भगवान श्री श्याम का सोने का मुकुट, श्रृंगार के अन्य गहने और दान पेटी गायब हैं। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
फ्लैक्स लगाकर छिपाया खुद को
CCTV फुटेज में आरोपी सफेद रंग की प्लास्टिक ओढ़े हुए दिखा। उसने मंदिर के गेट को एक बड़े फ्लैक्स से ढंक दिया ताकि चोरी की गतिविधि बाहर से नजर न आ सके। यह फ्लैक्स मंदिर परिसर में ही रखा हुआ था। इसके बाद लोहे की रॉड से ताला तोड़कर वह अंदर घुसा और गहने व नकदी चुरा ले गया।
डॉग स्क्वायड और पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। रायगढ़ डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि चोर ने लगभग 23 लाख रुपये मूल्य के गहने और 2 लाख रुपये नगद चोरी किए हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
श्रद्धालुओं में रोष, सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना के बाद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।