टैरिफ की मार से हिला पाकिस्तान, अमेरिकी दौरे पर पहुंचे मंत्री – क्या बनी बात?

वॉशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर ऐलान ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। पाकिस्तान भी इसको लेकर टेंशन में है। इसको लेकर पाकिस्तान के वित्तमंत्री मुहम्मद औरंगजेब अमेरिका पहुंच गए। वहां पर पाकिस्तानी वित्तमंत्री की अमेरिकी अधिकारियों से बात भी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक इस दौरान दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर भी बातचीत हुई।

फिलहाल पाकिस्तान और अमेरिका ने बातचीत की प्रगति को लेकर संतोष जाहिर किया है। साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता के सकारात्मक परिणाम आने की भी उम्मीद जताई गई है। गौरतलब है कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी तल्ख रहे। हालांकि पिछले महीने ट्रंप और असीम मुनरो के बीच व्हाइट हाउस में बातचीत के बाद इसमें काफी सुधार आया है।

ये भी पढ़ें :  CM का आज का शेड्यूल क्या है? बस्तर एवं राजनांदगांव जिले के दौरे पर, इन कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर बयान जारी किया है। इसके मुताबिक मुहम्मद औरंगजेब और अमेरिकी अधिकारियों, लुटनिक और ग्रीयर के बीच बातचीत प्रोडक्टिव रही। बयान में आगे कहा गया है कि पाकिस्तान और अमेरिका ने अपने रिश्तों को मजबूत करने के मौकों की तलाश की बात कही है। इसमें दोनों ही देशों का फायदा होगा। इसके मुताबिक दोनों देशों के बीच बातचीत से इस्लामाबाद और वॉशिंगटन, दोनों को आर्थिक लाभ होगा।

ये भी पढ़ें :  उत्तरी गाजा में हुए इजरायली हमले में 16 फिलिस्तीनियों की मौत

अमेरिका का ऐलान बाकी
गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में दोनों देशों के बीच ट्रेड निगोशिएंस की बातचीत हुई है। इसमें अधिकारियों ने कहाकि टैरिफ डील पर समझ पाकिस्तान के अहम एक्सपोर्ट सेक्टर्स के लिए काफी अच्छा हो सकता है। हालांकि इस पर अमेरिका की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि अन्य व्यापारिक सहयोगियों के साथ बातचीत पूरी होने के बाद अमेरिका की तरफ से कोई घोषणा होगी।

ये भी पढ़ें :  लेटर देखें..जिस सीट से कांग्रेस के MLA ने कामों को लेकर रचा कीर्तिमान..उन्हें ही टिकट देने पत्र के ज़रिये लगाया दावेदारों ने गुहार..PCC चीफ़ और CM को लिखा गया लेटर

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment