नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 24 सितंबर, 2023
बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र के कुसमी में निकाली गई भ्रष्टाचार की बारात में सामरी क्षेत्र के विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज को भ्रष्टाचार का दुल्हा दिखाया गया तो वहीं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बाराती के तौर पर शामिल दिखाया गया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इन सभी कांग्रेस नेताओं का मुखौटा लगाकर इस तरह का प्रदर्शन करते हुए बारात निकाली।
भ्रष्टाचार की बारात ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा
भाजपा युवा मोर्चा के तरफ से सामरी विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई इस भ्रष्टाचार की लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। भ्रष्टाचार की बारात में कुछ लोगों के चेहरे पर नेताओं का मुखौटा लगाते हुए जिनमें स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज को शादी का मौर पहनाते हुए दुल्हा के तौर पर दिखाया गया। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को बतौर बाराती दिखाया गया। सामरी विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है।