ध्यान दें गडकरी जी..दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है NH की सड़क, अधिकारी मौन मुद्रा में, लोगों को निगल रही हाइवे की ये सड़क

रविश अग्रवाल,न्यूज़ राईटर,रायपुर,दिनाँक 29सितंबर2023

रामानुजगंज नगर सीमा से तातापानी तक राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की स्थिति अत्यंत जर्जर स्थिति में आ गई है स्थिति ऐसी है कि प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है परंतु राष्ट्रीय राज्यमार्ग के अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं वे जर्जर सड़क की सुध लेने की जहमत तक नहीं उठा रहे हैं। राष्ट्रीय राज्यमार्ग के जिम्मेवार अधिकारियों के अकर्मण्य रवैया से लोगों में आक्रोश है।

गौरतलब है कि रामानुजगंज से लेकर तातापानी तक राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है स्थिति यह है कि दिन-रात जो गड्ढे हैं उनके आकार बढ़ रहे हैं वहीं सबसे भयावह स्थिति तब निर्मित हो जाती है जब बरसात होती है और गड्ढों में पानी भर जाता है ऐसा जब होता है तो इस मार्ग से जो अनजान दो चक्का एवं चार चक्का वाहने गुजरती है उन्हें गड्डो के गहराई का अंदाजा नहीं रहता है। और वे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं गड्ढे इतनी खतरनाक हो गए हैं कि करीब करीब प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है प्रतिदिन लोग राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को कोस रहे हैं परंतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इन गड्डो को देखने तक की सुध नहीं ले रहे हैं ऐसे में वह गड्डो को भरवाएंगे या इसका मरम्मत करेंगे ऐसा सोचना भी बेईमानी सिद्ध हो रही है।

ये भी पढ़ें :  पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी का शिव महापुराण : बलौदाबाजार जिले के कोकड़ी में हो रहे कथास्थल पर जाने वाले श्रद्धालुओं से पुलिस की अपील – ‘श्रद्धालु क़ीमती ज़ेवर पहनकर आने से परहेज़ करें', अपील की ये है वजह...

मरम्मत के नाम पर लापरवाही…….

जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के फटकार के बाद राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारियों की नींद टूटती है परंतु मरम्मत के नाम पर भी घोर लापरवाही बरती जाती है अपने दायित्वों की इति श्री गड्ढों में मोरम गिराकर या गिट्टी गिरकर कर लेते है। जो मुश्किल से 3 से 4 दिन तक ही ठीक रह पाता है उसके बाद पूर्वत स्थिति में आ जाता है।

ग्राम आरागाही निवासी समाजसेवी सचिदानंद तिवारी उर्फ राजा ने कहा कि मैं प्रतिदिन दिन भर में कई बार आरागाही से रामानुजगंज आना जाना करता हूं सड़क इतना जर्जर हो चुका है कि चार चक्का वाहन चलाने में दिक्कत होती है कई बार मेरे आंख के सामने इन गड्डो के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं परंतु अब तक गड्डो को मरम्मत करवाए जाने के प्रति राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इतने सुस्त क्यों है ? यह समझ से परे है।

ये भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से BJP के पक्ष में मतदान करने की अपील की

 

युवा नेता धर्म प्रकाश केशरी ने कहा कि जिस प्रकार से प्रतिदिन राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्डो के कारण दुर्घटनाएं हो रही है व लोग मर रहे हैं वह बहुत ही चिंता का विषय है लोगों में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के लापरवाही के प्रति  आक्रोश है। राष्ट्रीय राज्य मार्ग के गड्डो के कारण होने वाली दुर्घटनाओं एवं मौत के जवाबदेह अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रीराम मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़़ू लगाकर की साफ-सफाई

नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी संजय गुप्ता उर्फ दीपू ने कहा कि लंबे समय से राष्ट्रीय राज्यमार्ग जर्जर है वहीं दिन प्रतिदिन और जर्जर होते जा रहा है। हम लोगों को व्यापारी काम से अपने चार चक्का वाहन से अंबिकापुर की ओर जाने से डर लगने लगा है राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारियों को तत्काल इन गड्डो के मरम्मत कराई जाने की आवश्यकता है।

 

व्यापारी अमित गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग 343 की मरम्मत तत्काल होनी चाहिए परंतु आज महीना बीत गए जर्जर हुए लेकिन यह काफी दुर्भाग्य जनक है कि अधिकारी सड़क के मरम्मत के प्रति सजकता नहीं दिखा रहे हैं जिस प्रकार से सड़क जर्जर है और दुर्घटनाएं हो रही है निश्चित रूप से इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की घोर लापरवाही है जिनके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment