रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों के खातों में आएंगे ₹1500? 27वीं किस्त पर बड़ा अपडेट

भोपाल 

अगस्त का महीना लाडली बहनों के लिए बहुत ही खास होने वाला है। मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त के पैसों के साथ अगस्त में रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर 250 रुपये ज्यादा मिलने वाले हैं। मतलब 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में अगले महीने अगस्त में 1500 रुपये आने वाले हैं। लेकिन 1500 रुपये खाते में कब आएंगे? क्या 9 अगस्त को रक्षाबंधन से पहले ही महिलाओं के अकाउंट में 1500 रुपये पहुंच जाएंगे?

मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना के तहत हर महीने 1250 रुपये दिए जाते हैं। लेकिन सीएम मोहन यादव पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि अगस्त में रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर 250 रुपये ज्यादा दिए जाएंगे और लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपये आएंगे। भाई दूज के बाद नवंबर से हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे। अगस्त महीने में कितना और कैसे पैसा आएगा, इस पर जानकारी सामने आई है।

ये भी पढ़ें :  स्वास्थ्य मंत्री ने लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने विद्युत विभाग को दिये निर्देश

रक्षाबंधन से पहले खाते में आएंगे कितने पैसे
9 अगस्त को पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मनाने वाला है। मध्य प्रदेश सरकार के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अगस्त में 1500 रुपये एक साथ नहीं आएंगे। 9 अगस्त से पहले एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के खाते में 250 रुपये का शगुन ट्रांसफर किए जा सकते हैं। फिर 10 तारीख के बाद लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त के 1250 रुपये खाते में भेजे जाएंगे। एक साथ 1500 रुपये नहीं मिलेंगे। मतलब दो किस्तों में खाते में पैसा आएगा। पिछले महीने 12 जुलाई को ही खाते में लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त का पैसा आएगा।

ये भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश में सभी राष्ट्रीय बैंक का बदल जाएगा समय, एक जनवरी से लागू होगी नियम

9 अगस्त से पहले 1500 क्यों नहीं
अगर आपके मन में भी सवाल है कि 9 अगस्त से पहले 1500 रुपये क्यों खाते में नहीं आएंगे तो हम आपको बता दें कि लाडली बहना योजना के लिए सरकार को हर महीने 1550 करोड़ रुपये की जरूरत होती है। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल करती है। आमतौर पर यह पैसा 10 तारीख के बाद ही आता है, इसी वजह से लाडली बहना योजना की किस्त की तारीख 10 से आगे बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव 28 से 30 नवम्बर जर्मनी की यात्रा पर

कैसे चेक करें भुगतान की स्थिति
आपके खाते में पैसा आया या नहीं, इसे आप लाडली बहना योजना की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको ऑफिशियल पोर्टल पर जाना है। यहां 'आवेदन एवं भुगतान की स्थिति' पर क्लिक करना है। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे enter करने के बाद ही आपको आपके खाते की स्थिति का पता चल जाएगा।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment