यूपी में प्रशासनिक हलचल, 10 जिलों के डीएम बदले गए – जानिए किसे कहां की कमान मिली

लखनऊ  
   
यूपी में योगी सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 23 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. 10 जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की है. इस बदलाव में RR (Regular Recruit) सेवा के 8 और SCS (State Civil Services) से प्रोन्नत 2 अधिकारियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश को मिली 4 सड़क परियोजनाओं की सौगात, औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

इस सूची में 2016 बैच के किसी भी IAS अधिकारी को मौका नहीं दिया गया, जबकि 2015 बैच के अधिकारियों को प्राथमिकता दी गई है. IAS आलोक यादव की तैनाती की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन वे इस बार DM बनने से चूक गए.

नई तैनाती पाने वाले प्रमुख जिलाधिकारी:

ये भी पढ़ें :  सांसद इमरान मसूद ने सरकार पर हमला बोला, काशी ट्रस्ट में मुसलमान की एंट्री नहीं और वक्फ में होंगे 12 गैर-मुस्लिम

दीपक मीना को जिलाधिकारी, गोरखपुर बनाया गया है. 

– रविन्द्र कुमार मंदार को गाजियाबाद के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है.  

– मनीष वर्मा को जिलाधिकारी, प्रयागराज बनाय गया है. 

– मेधा रूपम  नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) की नई  जिलाधिकारी होंगी. 

– प्रणय सिंह  जिलाधिकारी, कासगंज होंगे. 

– कपिल सिंह  कानपुर देहात के नए जिलाधिकारी बने हैं. 

ये भी पढ़ें :  Gold smuggling में मुसलमान ही क्यों पकड़े जा रहे, काजी ध्यान दें: लेफ्ट MLA

– अक्षय त्रिपाठी जिलाधिकारी, बहराइच होंगे. 

– अमनदीप डुली जिलाधिकारी, ललितपुर बने हैं. 

– पवन कुमार गंगवार को जिलाधिकारी मिर्जापुर बनाया गया है. 

– प्रियंका निरंजन को जिलाधिकारी, गोंडा की जिम्मेदारी मिली है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment