रविश अग्रवाल,न्यूज़ राईटर,रायपुर,दिनाँक 08अक्टूबर2023
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री निवास में संपन्न हुई। इस बैठक में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर विशेष चर्चा हुई। बैठक के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए है ।जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में कल होनी है । इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है ऐसे में देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या कल कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है
केंद्रीय चुनाव समिति लेगी निर्णय
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अजय माकन के साथ प्रदेश के नेता भी मौजूद रहेंगे । बैठक में तमाम प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की जाएगी । माना जा रहा है की चर्चा करने के पश्चात प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जाएगा । जानकारी के मुताबिक 65 सीटों पर सिंगल नाम पर सहमति बन गई है । वहीं 25 सीटों पर नामों को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है ।
अब तक 6 बार हो चुकी है कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक
अब तक 6 बार से ज्यादा कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है। बैठक में कुल आवेदनों पर चर्चा हुई। 2 हजार से ज्यादा दावेदारों के आवेदनों में काट-छांट कर लगभग 300 लोगों की एक लिस्ट तैयार की गई थी, जिसमें 40 सीटों पर सिंगल नाम तय किए गए थे। इसके बाद भी बैठकों का दौर जारी रहा और अब तक 65 सीट पर सिंगल नाम तय कर लिए गए हैं।


