‘जल पुर’ बना जयपुर: भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, सड़कों पर जलभराव

जयपुर

राजधानी जयपुर में सोमवार देर शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार को भी मूसलाधार बारिश के रूप में जारी रहने से शहर की रफ्तार थम सी गई है। कई इलाकों में भारी जल भराव के चलते सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। सड़कों पर जलभराव होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

जलभराव की वजह से हजारों कर्मचारी समय पर अपने कार्यालय नहीं पहुंच सके। सरकारी से लेकर निजी दफ्तरों तक उपस्थिति पर असर पड़ा है। वहीं कई मजदूर वर्ग के लोग जो सुबह काम पर निकल चुके थे, उन्हें जलजमाव के कारण वापस घर लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन, व्यवस्थित और तय समय पर होगी आठवीं आर्थिक गणना

शहर में लो-फ्लोर बसों का संचालन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। लो-फ्लोर बसों को जलभराव वाले रूटों पर रोक दिया गया है। कई मुख्य मार्गों पर बसों की आवाजाही न होने से आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ी। भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। सड़कों पर पानी भरने से दोपहिया व चार पहिया वाहन बीच रास्ते में बंद हो गए। लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। मानसरोवर, झोटवाड़ा, सांगानेर, वैशाली नगर, गलता गेट, चार दरवाजा, टोंक रोड, रेलवे स्टेशन रोड और अजमेर रोड जैसे इलाकों में सबसे ज्यादा जलभराव देखने को मिला।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-सिरोही विधानसभा के 20 सरकारी विद्यालयों में बनेंगे भवन और खेल मैदान, 499.34 लाख की मिली स्वीकृति

बारिश के कारण हो रही इस भारी परेशानी के बीच नगर निगम और यातायात विभाग की ओर से कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। जनता का कहना है कि हर साल यही हाल होता है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं किया जाता। जयपुर में बारिश अब भी जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों को सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment