राज्य में 8 आईपीएस अफसरों के तबादले, देखें पूरी सूची

रायपुर

राज्य सरकार ने 8 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, IPS ईशु अग्रवाल रायपुर आजाद चौक CSP होंगे. IPS धर्मेंद्र सुमंत कुमार को राजनांदगांव से सरगुजा भेजा गया है. आईपीएस मयंक मिश्रा को सरगुजा से रायगढ़, आईपीएस हर्षित मेहर को रायगढ़ से दुर्ग भेजा गया.

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरबा में बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से किसान नाराज, दो साल पहले किया था आवेदन

IPS राहुल बंसल को दुर्ग से सरगुजा, IPS वांसल जैन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव, IPS अभिषेक चंद्रवेद्ती को रायपुर से धमतरी, IPS गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर भेजा गया है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment