CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक तापमान में नहीं होगा बदलाव, जानिए ताजा अपडेट

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 13 अक्टूबर, 2023

रायपुर। उमस से गुरुवार शाम को राहत मिली। दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश हुई। करीब आधे घंटे हुई तेज बारिश के कारण बहुत से क्षेत्रों में जलभराव हो गया और लोगों को उमस से राहत मिली। पचपेड़ी नाका, टैगोर नगर सहित कई क्षेत्रों में मुख्य मार्गों के साथ ही गढ्डों में पानी भर गया। बारिश होने से रात का मौसम थोड़ा खुशनुमा भी हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही आने वाले चार दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgath Vidhansabha Winter Session BREAKING : तीसरे दिन ही शीतकालीन सत्र का समापन, अनिश्चित काल के लिए सत्र स्थगित....

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से न्यूनतम तापमान में गिरावट बढ़ेगी और इसके चलते ठंड में भी वृद्धि होने के आसार है। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी ठंड पड़ेगी। गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज कियागया,जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियसदर्ज किया गया,जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।

ये भी पढ़ें :  Chhattiagath : सीएम बघेल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

प्रदेश में 1061 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी
एक जून से लेकर 30 सितंबर तक प्रदेश में 1061 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसके साथ ही रायपुर जिले में भी एक हजार मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। जुलाई व अगस्त की तुलना में सितंबर माह में हुई बारिश ने प्रदेश को राहत दिलाई।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment