CG में कांग्रेस की सरकार आने पर होगी कर्जमाफी : CM भूपेश बघेल ने सक्ति में की घोषणा, बोले : “फिर से कांग्रेस के सरकार बनाओ…करेंगे ऋणमाफी

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 23 अक्टूबर, 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। लेकिन, एक बार फिर से कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में कर्ज माफी का वादा जोड़ने वाली है। दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सक्ति पहुंचे हुए थे जहां विधानसभा के अध्यक्ष महंत ने अपना नामांकन भरा।

ये भी पढ़ें :  कल से रायपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का होगा आयोजन, कई राज्यों के पर्यावरणविद् और सांख्यिकी विशेषज्ञ होंगे शामिल

इस दौरान आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया कि अगर छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार आती है, तो किसानों का ऋण माफी किया जाएगा। पिछले विधानसभा चुनाव में कर्ज माफी का मुद्दा एक बड़ा फैक्टर कांग्रेस की जीत में साबित हुआ था और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभी से यह घोषणा कर यह साफ कर दिया है कि कांग्रेस एक बार फिर किसानों के हितों को केंद्र बिंदु रखकर घोषणा पत्र तैयार करने वाली है।

ये भी पढ़ें :  बड़ी खबर : विधायक शैलेष पांडेय को कांग्रेस नेतृत्व ने दी बड़ी जिम्मेदारी, त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में चार विधानसभाओं के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक…..

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment