चेन्नई आयकर टीम का इंदौर पटाखा कारोबारी के ठिकाने पर छापा, हवाला नेटवर्क की जांच जारी

 इंदौर
चेन्नई आयकर विभाग की एक टीम ने सोमवार सुबह इंदौर में पटाखा कारोबारी लक्ष्मी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। टीम सुबह करीब 9 बजे सिमरोल स्थित गोदाम पहुंची, जहां स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया गया। देर रात तक जांच जारी रही। इस कार्रवाई में कम से कम 15 अधिकारी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें :  समर्पण, समानता और सेवा का सनातन प्रतीक हैं निषादराज

शिवकाशी और दक्षिण भारत से जुड़े कारोबारी निशाने पर

सूत्रों के मुताबिक यह छापा शिवकाशी और दक्षिण भारत के बड़े पटाखा समूहों पर शुरू हुई कार्रवाई का हिस्सा है। पहले चरण में उनके ठिकानों से लेन-देन से जुड़े दस्तावेज और कारोबारी लिंक मिले, जिनके आधार पर आयकर विभाग ने इंदौर सहित देशभर के अन्य प्रमुख पटाखा कारोबारियों के यहां दबिश दी है।

ये भी पढ़ें :  भोपाल पुलिस ने 5 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, घटनाओं का खुलासा करते हुए ढाई करोड़ कीमत का सामान किया बरामद

अघोषित आय और हवाला नेटवर्क की जांच

छापेमारी के दौरान अंडर बिलिंग, नकद लेन-देन और हवाला के जरिए किए गए भुगतानों की भी बारीकी से जांच हो रही है। विभाग का मानना है कि इस नेटवर्क के जरिए करोड़ों रुपये की अघोषित आय को छिपाया गया है। टीम दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य सबूत इकट्ठा कर रही है, जिससे आने वाले दिनों में कई और खुलासे होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें :  मोहन यादव सरकार पर बढ़ता कर्ज! 15 दिन में दूसरी बार 6 हजार करोड़ का उधार, कुल कर्ज 47 हजार करोड़ पार

 

Share

Leave a Comment