इस खिलाड़ी के कारण छोड़ सकते हैं संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स, CSK के पूर्व ओपनर ने किया खुलासा

नई दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने संजू सैमसन को लेकर बड़ा दावा किया है। सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने बताया है कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स को छोड़ने पर मजबूर क्यों हो रहे हैं? सैमसन को ट्रेड किए जाने की रिपोर्ट्स हैं। इसी वजह से एस बद्रीनाथ ने बताया है कि सैमसन ऐसा क्यों कर रहे हैं? जबकि वह कई साल से टीम के साथ हैं और टीम के कप्तान भी हैं। बद्रीनाथ ने दावा किया है कि रियान पराग की वजह से वह टीम को छोड़ना चाहते हैं और यह सीधे तौर पर कप्तानी से जुड़ा मामला है।
 
पहले ऐसी खबरें आई थीं कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन कहीं और जाने की सोच रहे हैं। क्रिकबज के अनुसार, यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने ओपनर के तौर पर छाप छोड़ी है। ऐसे में संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर खेलना पड़ा, जहां खेलने के लिए वे दिलचस्पी नहीं रखते, क्योंकि टीम इंडिया के लिए वे ओपनिंग कर रहे हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने सुझाव दिया कि कप्तानी और ओपनिंग स्लॉट ही वजह हैं, जो उनके इस टीम को छोड़नी की हो सकती है।

ये भी पढ़ें :  आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की बंपर प्राइज मनी का किया ऐलान, विजेता को मिलेंगे 30 करोड़

बद्रीनाथ ने सवाल किया, "मुझे लगता है कि रियान पराग ही इसकी वजह हैं। अगर आप उन्हें कप्तानी के लिए चुनते हैं, तो सैमसन जैसे खिलाड़ी के बने रहने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?" पिछले सीजन में सैमसन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके कारण उन्हें कुछ मैचों से बाहर होना पड़ा था, जिसके बाद रियान पराग को कप्तानी सौंपी गई। हालांकि, सीजन का अंत खराब रहा और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें :  भारत ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को होस्ट करने की इच्छा जताई थी, लेकिन नहीं मिली

चेन्नई के पूर्व क्रिकेटर द्वारा उठाया गया एक और बड़ा सवाल यह है कि अगर सीएसके के साथ ट्रेड होता है तो प्लेइंग इलेवन में सैमसन की जगह क्या होगी? उन्होंने कहा, "अगर संजू सैमसन सीएसके में आते हैं, तो वे एमएस धोनी के लिए एकदम सही विकल्प हो सकते हैं। सैमसन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष तीन या चौथे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह प्लेइंग इलेवन में पांचवें या छठे नंबर पर फिट नहीं बैठ सकते। सीएसके प्लेइंग इलेवन के इन क्षेत्रों में मजबूत है। म्हात्रे, गायकवाड़ और ब्रेविस टॉप 4 में सेटल हैं।"

ये भी पढ़ें :  मेहताब के हैडर से मुम्बई सिटी एफसी को मिली हैदराबाद एफसी पर जीत

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment