लखनऊ
इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिेकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप अपनी एक छोटी सी भूल के कारण परेशानी में पड़ गये हैं। आकाशदीप को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के बिना गाड़ी चलाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने नोटिस जारी किया है। इसके अलावा कार डीलर का लाइसेंस भी लापरवाही बरतने के लिए एक माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। आकाशदीप ने इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद अपनी बहन को रक्षाबंधन में उपहार देने के लिए एक नई कार खरीदी थी। जिसकी खुशी भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने इस कार के साथ ही तस्वीरें भी साझा की थीं। इसमें वह अपने परिवार सहित नई कार के साथ दिखाई दे रहे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आकाश दीप को नोट हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के बिना एसयूवी चलाने के लिए जारी किया गया है। आकाश दीप ने जब नई कार खरीदी थी तब, उन्होंने लिखा था: ‘सपना पूरा हुआ. चाबियां मिल गईं। सबसे महत्वपूर्ण लोगों के साथ।‘ इसके साथ अपने परिवार और नई कार के साथ तस्वीरें साझा की थीं।
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट क्या है?
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट विशेष रूप से डिजाइन की गई नंबर प्लेटें हैं जिन्हें भारत सरकार ने सुरक्षा बढ़ाने और वाहन चोरी और नकलीकरण को रोकने के लिए अनिवार्य किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, आकाश दीप की एसयूवी को बिना अनिवार्य हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के देखा गया, जिससे अधिकारियों ने नोटिस जारी किया। इस मामले में डीलर पर भी कार्रवाई हुई है। अधिकारियों का आरोप है कि डीलर ने अनिवार्य पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं की और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के साथ वाहन की डिलीवरी नहीं दी। इसके कारण उनका लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है और उन्हें 14 दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।