NDA जल्द करेगी उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा, इन बड़े नामों पर नजर

नई दिल्ली
देश के अगले उपराष्ट्रपति कौन होंगे? इस बात की चर्चा उसी दिन से शुरू हो गई है, जिस दिन जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया था। I.N.D.I गठबंधन की ओर से अभी तक यह नहीं बताया गया है कि उनका उम्मीदवार कौन होगा।

इस बीच, NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा मंगलवार को की जा सकती है। हालांकि, इसे लेकर सरकार या सहयोगी दलों की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन, हाल ही में एनडीए की बैठक हुई थी, जिसमें पीएम मोदी और जेपी नड्डा पर उम्मीदवार चयन का जिम्मा छोड़ा गया है।
 
कब होगा उपराष्ट्रपति पद का चुनाव?
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मंगलवार 12 अगस्त को एनडीए गठबंधन की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा हो सकती है। 7 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुआई में एनडीए की बैठक हुई थी। बता दें, उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 अगस्त को चुनाव होगा।

ये भी पढ़ें :  दिल्ली : वायु प्रदूषण में मामूली गिरावट, 275 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई

किन नामों की है चर्चा?
धनखड़ के इस्तीफे के बाद अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार को लेकर कई नामों की चर्चा चल रही है। इनमें राज्यसभा के उपसभापति और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता हरिवंश सिंह, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :  भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर पहुंचा, सरकार बोली- पाकिस्तान से जल्द से जल्द वापस लौटें भारतीय

विपक्ष का कौन होगा उम्मीदवार?
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि I.N.D.I गठबंधन संयुक्त उम्मीदवार उतारेगा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संभावित नामों पर चर्चा करने और आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों से संपर्क कर रहे हैं।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment