एक सरोवर, एक संकल्प– जल संरक्षण थीम पर मनाया जाएगा आजादी का पर्व

एक सरोवर, एक संकल्प– जल संरक्षण थीम पर मनाया जाएगा आजादी का पर्व

केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश, जल संरक्षण थीम पर आजादी का पर्व

जल संरक्षण पर आधारित ‘एक सरोवर, एक संकल्प’ के तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह

अमृत सरोवर स्थलों पर ध्वजारोहण के साथ होगा विशेष आयोजन

केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किए निर्देश

भोपाल 

15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश भर में विशेष आयोजन किए जाएंगे। केंद्र सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार "एक सरोवर, एक संकल्प-जल संरक्षण" की थीम पर आजादी का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के सभी अमृत सरोवर स्थलों पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। साथ ही ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी होगा। केंद्र सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर मध्य प्रदेश रोजगार गारंटी परिषद् ने प्रदेश के समस्त जिलों को निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें :  मध्‍य प्रदेश में कम हुआ सर्दी का असर, बढ़ा तापमान

पर्यावरण संरक्षण एवं जल सुरक्षा का दिया जाएगा संदेश

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। अमृत सरोवर स्थलों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या उनके परिवार के सदस्य अथवा स्थानीय पद्म पुरस्कार विजेता द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इनकी अनुपस्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत के सबसे वरिष्ठ नागरिक से ध्वजारोहण कराया जाएगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण प्रेमियों, खिलाड़ियों, स्व-सहायता समूह, युवाओं और स्कूली विद्यार्थियों की सहभागिता से ध्वजारोहण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  उज्जैन से इंदौर 48 कि.मी लंबे फोरलेन का निर्माण 1370 करोड़ की लागत से होगा

विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी आयोजित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर स्थलों पर ध्वजारोहण के साथ ही विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। इनमें तिरंगा यात्रा, पौधारोपण, हैरिटेज वॉक, सेल्फी प्वाइंट, ड्रोन/लाइट-साउंड शो, जल संरक्षण व जलवायु परिवर्तन पर निबंध-लेखन एवं कविता प्रतियोगिता, पर्यावरण संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता अभियान, चित्रकला और कहानी कार्यक्रम शामिल हैं। हैरिटेज वॉक में अमृत सरोवरों के ऐतिहासिक महत्व को बताया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  चमोली में व्यापारियों की मुस्लिमों को चेतावनी, 31 दिसंबर के बाद मकान मालिकों पर लगेगा 10 हजार जुर्माना

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment