एसबीआई का बड़ा बदलाव: 15 अगस्त से IMPS ट्रांजैक्शन पर लागू होंगे नए शुल्क

नई दिल्ली 
15 अगस्त 2025 से ऑनलाइन यूजर्स के लिए 25,000 रुपये तक के छोटे मूल्य के आईएमपीएस लेनदेन मुफ्त बने रहेंगे। ऑनलाइन माध्यमों से किए गए 25,000 रुपये से अधिक मूल्य के लेनदेन पर मामूली शुल्क लगाया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने आईएमपीएस शुल्क के ढांचे में क्या बदलाव किया है, आइए जानते हैं। भारतीय स्टेट बैंक ने खुदरा ग्राहकों के लिए तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) पर लगने वाले लेनदेन शुल्क बढ़ाने का एलान किया है। यह बदलाव  15 अगस्त, 2025 से लागू होगा। बैंक के अनुसार ऑनलाइन और शाखाओ पर यह वृद्धि अलग-अलग तरीके से लागू होगी।  बैंक के अनुसार स्लैब में नए शुल्क लागू होंगे जबकि अन्य में बदलाव नहीं होगा।

25,000 रुपये तक आईएमपीएस लेनदेन मुफ्त
बैंक के अनुसार ऑनलाइन यूजर्स के लिए 25,000 रुपये तक के छोटे मूल्य के आईएमपीएस लेनदेन मुफ्त रहेंगे। ऑनलाइन माध्यमों से किए गए 25,000 रुपये से अधिक मूल्य के लेनदेन पर 15 अगस्त, 2025 से मामूली शुल्क लगाया जाएगा। वेतन वाले खाताधारकों को ऑनलाइन आईएमपीएस हस्तांतरण पर पूरी छूट मिलती रहेगी। आईएमपीएस एक नई रीयल टाइल भुगतान सेवा है, जो चौबीसों घंटे उपलब्ध है। यह सेवा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से प्रदान की जाती है। इसके जरिए पांच लाख रुपये तक की लेनदेन की जा सकती है। 
 
किन एसबीआई ग्राहकों को आईएमपीएस लेन-देन के लिए देना होगा शुल्क?
ऑनलाइन आईएमपीएस लेनदेन के मामलों में, 25,000 रुपये से अधिक और 1,00,000 रुपये तक की राशि पर 2 रुपये और जीएसटी,  1,00,000 रुपये से अधिक और 2,00,000 रुपये तक की राशि पर 6 रुपये और जीएसटी और 2,00,000 रुपये से अधिक और 5,00,000 रुपये तक की राशि पर 10 रुपये और जीएसटी देय होगा। पहले ये लेनदेन निःशुल्क थे। 

ये भी पढ़ें :  भोपाल के समीप स्थित समरधा में भोज-नर्मदा द्वार का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया भूमिपूजन

एसबीआई शाखाओं पर आईएमपीएस लेनदेन के लिए क्या शुल्क? 
एसबीआई ने बैंक शाखाओं पर जाकर आईएमपीएस लेनदेन से जुड़े सेवा शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया है। सबसे कम देनदेन के मामले में शुल्क 2 रुपये और जीएसटी है, जबकि सबसे अधिक शाखा शुल्क 20 रुपये और जीएसटी है। इसके अलावा डीएसपी (रक्षा वेतन पैकेज), पीएमएसपी (अर्धसैनिक वेतन पैकेज), आईसीजीएसपी (भारतीय तटरक्षक वेतन पैकेज), सीजीएसपी (केंद्र सरकार वेतन पैकेज), पीएसपी (पुलिस वेतन पैकेज), और आरएसपी (रेलवे वेतन पैकेज) के मामलो में आईएमपीएस शुल्क लागू नहीं होंगे। वेतन खातों को भी आईएमपीएस शुल्क के दायरे से बाहर रखा गया है।

ये भी पढ़ें :  स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर किया जा रहा है सशक्त: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

केनरा बैंक में आईएमपीएस लेनदेन पर क्या है शुल्क?
केनरा बैंक में 1,000 रुपये से कम के लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं है। 1,000 रुपये से 10,000 रुपये तक के लेनदेन पर 3 रुपये + जीएसटी, 10,000 रुपये से 25,000 रुपये तक के लेनदेन पर 5 रुपये + जीएसटी और 25,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक के लेनदेन पर 8 रुपये + जीएसटी शुल्क लगता है। 1,00,000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक की राशि पर 15 रुपये + जीएसटी शुल्क लगता है, जबकि 2,00,000 रुपये से 5,00,000 रुपये तक के लेनदेन पर 20 रुपये + जीएसटी शुल्क लगता है। 

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में प्रदेश का श्रेष्ठ प्रदर्शन, पिछले तीन वर्षों से मध्यप्रदेश लगातार प्रथम स्थान पर

पीएनबी में क्या है आईएमपीएस चार्ज?
पंजाब नेशनल बैंक 1,000 रुपये तक के आईएमपीएस लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं है। 1,001 रुपये से अधिक और 1,00,000 रुपये तक के लेनदेन के लिए, शाखा के माध्यम से लेनदेन करने पर 6 रुपये + जीएसटी और ऑनलाइन लेनदेन करने पर 5 रुपये + जीएसटी शुल्क लगेगा। ग्राहकों को 1,00,000 रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए, बैंक के माध्यम से लेनदेन करने पर 12 रुपये + जीएसटी और ऑनलाइन लेनदेन करने पर 10 रुपये+जीएसटी देना होगा।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment