SBI ने अग्निवीरों के लिए लाया विशेष पर्सनल लोन, स्वतंत्रता दिवस तक मिल रहा छूट का फायदा

नई दिल्ली
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अग्निवीरों को तोहफा दिया है। बैंक ने अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए पुरुष और महिलाओं के लिए स्पेशल पर्सनल लोन स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत बैंक देश के बहादुर जवानों को सस्ती दरों पर लोन (SBI Offers for Agniveers) मुहैया कराएगा। इतना ही नहीं बैंक 30 सितंबर 2025 तक सभी रक्षा कर्मियों को 10.50% की न्यूनतम ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यानी अगर आप इस तारीख से पहले पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको सस्ती दर में यह मिल जाएगा। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने बताया कि  इस लोन योजना के तहत, एसबीआई में वेतन खाता रखने वाले अग्निवीर बिना किसी अवरोध के ₹4 लाख तक का पर्सनल लोन बड़े ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  USCIRF ने भारत को विशेष चिंता वाला देश घोषित करने की सिफारिश की, 'अमेरिकी आयोग खुद चिंता का विषय'

नहीं लगेगी प्रोसेसिंग फीस
बैंक ने प्रेस रिलीज में बताया कि रक्षा कर्मियों के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरू किए गए पर्सनल लोन स्कीम के तहत देने वाले लोन की प्रोसेसिंग फीस भी माफ की जाएगी। बैंक ने प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी कि वह प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर रहा है। इस मौके पर SBI के चेयरमैन CS शेट्टी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अग्निवीरों के लिए यह स्कीम लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। हमारी सुरक्षा में लगे ये जवान समर्पण और साहस के साथ हमारे देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि जो लोग हमारी स्वतंत्रता की रक्षा कर रहे हैं, वे अपने भविष्य के निर्माण में हमारे अटूट समर्थन के पात्र हैं। जीरो प्रोसेसिंग फीस तो बस शुरुआत है क्योंकि हम ऐसे समाधान तैयार करते रहेंगे जो आने वाले वर्षों में भारत के वीरों को सशक्त बनाएंगे।

ये भी पढ़ें :  फंसा ललित मोदी...रद्द होगा वानूआतू का पासपोर्ट, अब कहां भागेगा?

इस स्कीम के तहत सस्ती दरों पर दिया जा रहा पर्सनल लोन
बैंक द्वारा अग्निवीरों के लिए शुरू की गई यह स्कीम की रक्षा वेतन पैकेज के माध्यम से भारत के सशस्त्र बलों के कल्याण के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्धता पर आधारित है। 
इसके जरिए अग्निवीरों को कई प्रकार के लाभ दिए जा रहे हैं। इसमें जीरो अकाउंट, फ्री इंटरनेशनल गोल्ड डेबिट कार्ड, देश भर में एसबीआई एटीएम पर असीमित मुफ्त एटीएम लेनदेन, डेबिट कार्ड पर वार्षिक रखरखाव शुल्क की छूट, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (50 लाख रुपये) और हवाई दुर्घटना बीमा (1 करोड़ रुपये) समेत और भी कई सुविधाएं शामिल हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment