योगराज सिंह का करारा जवाब – रोहित शर्मा चाहें तो 45 साल तक खेल सकते हैं

नई दिल्ली
रोहित शर्मा को T20I और टेस्ट के बाद वनडे से भी रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए! क्रिकेट के गलियारों में आजकल ऐसी खूब बातें हो रहीं हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की नजरें जहां 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने की है, वहीं आलोचकों का कहना है कि रोहित शर्मा को अभी रिटायरमेंट लेकर युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। रोहित शर्मा फिलहाल 38 साल के हैं और अगले वनडे वर्ल्ड कप तक वह 40 के हो जाएंगे। रोहित आलोचना का शिकार अपनी फिटनेस और सिर्फ वनडे मैच के लिए उपलब्ध रहने की वजह से बन रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने इन आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उनका कहना है कि भारत को रोहित शर्मा की जरूर है, अगर वह चाहे तो 45 की उम्र तक भी क्रिकेट खेल सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  डेविड वार्नर ने लंदन स्पिरिट को दिलाई पहली जीत, खेली 70 रनों पर नाबाद पारी

योगराज ने कहा, "रोहित शर्मा, वो इंसान जिसके बारे में बहुत से लोग बकवास करते हैं – मैंने उस दिन कहा था कि रोहित मेरे आदमी होंगे, वो आदमी, मेरे आदमी।"
उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, एक तरफ उनकी बल्लेबाजी और दूसरी तरफ टीम के बाकी खिलाड़ी। एक तरफ उनकी पारी और दूसरी तरफ बाकी दुनिया। यही उनकी क्लास है। आप कह सकते हैं, 'रोहित, आपकी हमें 5 साल और जरूरत है यार' इसलिए कृपया अपने देश के लिए और काम करो, अपनी फिटनेस और हर चीज पर काम करो। उस पर चार आदमी लगाओ, उसे हर सुबह 10 किलोमीटर दौड़ाओ। अगर वो चाहे तो 45 साल की उम्र तक खेलने का क्लास रखता है।" चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ही रोहित शर्मा ने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है, वह अगली बार एक्शन में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें :  आईपीएल 2025 में हर मैच के साथ प्वॉइंट्स टेबल का सीन दिलचस्प होता जा रहा, पंजाब किंग्स ने टॉप-4 में मारी एंट्री

योगराज सिंह ने आगे कहा, "मेरा मानना है कि आपको घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए; जितना ज्यादा आप घरेलू क्रिकेट खेलेंगे, उतने ही ज्यादा फिट रहेंगे। फाइनल में मैन ऑफ द मैच किसे मिला? रोहित शर्मा। इसलिए आपको सिर्फ उन्हीं चीज़ों के बारे में बात करनी चाहिए जिनके बारे में आप जानते हैं। अगर आप उनके खेल और फिटनेस के बारे में बात करना चाहते हैं, तो ऐसा तभी करें जब आप किसी स्तर पर खेल चुके हों। क्या आपको इस तरह की बातें करने में शर्म आती है?"

ये भी पढ़ें :  पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के चेयरमैन रहे सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की टेस्ट फॉर्म को लेकर दिया बयान

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment