जमीन खरीदना हुआ महंगा! नए सर्किल रेट से 50% तक बढ़ीं कीमतें

आगरा

जमीन, मकान और दुकान खरीदना सोमवार से 40 प्रतिशत तक महंगा हो जाएगा। सोमवार से नए सर्किल रेट प्रभावी हो जाएंगे। नए रेट के अनुसार ही बैनामा होंगे। अब फव्वारा में दुकान की कीमत 1.95 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर होगी, जबकि संजय प्लेस में 1.84 लाख रुपये। एमजी रोड, कमला नगर, जयपुर हाउस और फतेहाबाद रोड पर भी संपत्ति खरीदने में जनता की जेब ढीली होगी।

आपत्तियों और सुझावों पर सुनवाई के बाद डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सोमवार से नए सर्किल रेट लागू करने के आदेश दिए हैं। जिले में करीब आठ साल बाद सर्किल रेट का निर्धारण हुआ है। एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला ने बताया कि सर्किल रेट लागू करने से पहले निबंधन और राजस्व टीमों ने संयुक्त सर्वे किया। बाजार मूल्य परखा। उसके आधार पर नए सर्किल रेट का निर्धारण हुआ है।

ये भी पढ़ें :  संभल के चंदौसी में मिली बावड़ी के गलियारों से हटा रहे मिट्टी , ASI का सर्वे जारी

सोमवार से खेरागढ़, एत्मादपुर, फतेहाबाद, किरावली, बाह और सदर तहसील क्षेत्र में भी बढ़े हुए सर्किल रेट के आधार पर संपत्ति खरीदने के लिए स्टांप शुल्क देना पड़ेगा। पांच श्रेणियों में सर्किल रेट जारी हुए हैं। आवासीय दरों में 30 से 40 प्रतिशत, व्यावसायिक दरों में 35 से 40 प्रतिशत और रोड सेगमेंट की दरों में 50 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। इनके अलावा नव विकसित क्षेत्रों में 30 प्रतिशत और औद्योगिक क्षेत्रों के सर्किल रेट में भी 30 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है।

सड़क की चौड़ाई के हिसाब से जमीन की कीमत
नए सर्किल रेट में जमीन की कीमत सड़क की चौड़ाई के अनुसार होगी। जितनी ज्यादा चौड़ी सड़क, उतनी महंगी। अकृषक भूमि पर नाै मीटर, 18 मीटर और 18 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क पर अलग-अलग सर्किल रेट निर्धारित हुए हैं। इनके अलावा वाणिज्यिक संपत्ति में दुकान, कार्यालय और गोदाम की भूमि का रेट अलग-अलग होगा। इसी तरह एकल वाणिज्यिक भवन में स्थित दुकान, गोदाम व कार्यालय का सर्किल रेट कार्पेट एरिया के अनुसार निर्धारित किया गया है।
 
इन क्षेत्रों में नया सर्किल रेट

ये भी पढ़ें :  बरेली के फतेहगंज में पाकिस्तानी शिक्षिका से 46.88 लाख की वसूली करेगी योगी सरकार, 9 साल से कर रही थी नौकरी

– संजय प्लेस में नाै मीटर मार्ग पर – 10,2000 से बढ़कर 1,53,000
– संजय प्लेस में व्यावसायिक भवन में दुकान – 1,21,000 से बढ़कर 1,84,000

– संजय प्लेस में आजाद फिलिंग स्टेशन से यश बैंक तक – 89,500 से बढ़कर 1,34,000
– हरीपर्वतन से नालबंद चौराहा तक एमजी रोड – 83,000 से बढ़कर 1,24,000

ये भी पढ़ें :  बदायूं : तीसरी बार प्रेमी के साथ भागी दो बच्‍चों की मां, घर से ले गई लाखों की नगदी और जेवरात

– मदिया कटरा तिराहा से रेलबे फाटक तक – 55,000 से बढ़कर 82,000
– सुभाष पार्क से पंचकुइयां मार्ग तक – 55,000 से बढ़कर 82,000

– कमला नगर में बी, सी व डी ब्लॉक में – 55,000 से बढ़कर 74,000
– कमला नगर में ए, ई, एफ, जी व एच ब्लॉक में – 38,000 से बढ़कर 51,000

– फव्वारा में दुकान का सर्किल रेट – 1,30,000 से बढ़कर 1,95,000
– हींग की मंडी में दुकान का सर्किल रेट – 1,00,000 से बढ़कर 1,50,000

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment