शासन और प्रशासन विकास की गाड़ी के दो पहिए हैं, हम सब मिलकर राज्य को आगे बढ़ाएंगे : सीएम विष्णुदेव साय

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 15 दिसंबर, 2023

 

रायपुर। राज्य के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि हमारी सरकार पूर्वाग्रह से नहीं बल्कि टीम भावना के साथ छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करेगी।

मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में गुरुवार को महानदी भवन नवा रायपुर में विभिन्न विभागों के सचिव स्तर के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री को राज्य में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।

ये भी पढ़ें :  ब्लॉक कांग्रेस खरोरा द्वारा "हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा" का तृतीय चरण संपन्न

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शासन और प्रशासन विकास की गाड़ी के दो पहिए हैं, हम सब मिलकर राज्य को आगे बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर नहीं बल्कि टीम भावना से कार्य करेगी। प्रशासनिक अधिकारी हमारे परिवार के सदस्य की तरह हैं।

ये भी पढ़ें :  सेना के शौर्य को नागरिकों का नमन, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद रायपुर के हनुमान मंदिर चौक में फूटे पटाखे, लोगों ने मनाई दिवाली

बैठक में उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग बहुत ही सहज और सरल हैं, हमें मिलकर राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक परंपरा में नागरिक, प्रशासन और शासन एक दूसरे के पूरक हैं, हम सब मिलकर ही राज्य को विकास की ओर अग्रसर करेंगे।

ये भी पढ़ें :  पीएम जनमन योजना के तहत कमार जनजाति के लोग हुए शासन की योजनाओं से लाभान्वित, बल्दाकछार एवं अवरई ग्राम में 11 योजनाओं में शतप्रतिशत लक्ष्य हुआ हासिल

कार्यक्रम में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू एवं सभी विभागों के सचिव उपस्थित रहे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment