रविश अग्रवाल, न्यूज़ राईटर, रायपुर,दिनाँक 24मार्च2024
जशपुर। होली के पूर्व दिवस पर जशपुर में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी की प्रतिमा को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि कुमार साहब से मेरा आत्मीय संबंध था। उन्होंने सनातन संस्कृति के संरक्षक के रूप में घरवापसी अभियान चलाकर कई लोगों को सनातन की मूलधारा में पुनः प्रविष्ट कराया। युवा उन्हें अपना आदर्श मानते थे। वे जनमानस की स्मृतियों में सदैव अमिट रहेंगे।
Share