MP में एक बार फिर IAS अफसरों के तबादले, 20 अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ बदलीं

भोपाल 

मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है. राज्य सरकार ने एक बार फिर 20 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं, जो पिछले एक हफ्ते के अंदर दूसरा बड़ा कदम है. इस फेरबदल में कई वरिष्ठ और युवा अफसरों को नई ज़िम्मेदारियां दी गई हैं. इसमें 2008 बैच के विशेष गढ़पाले को ऊर्जा विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि वंदना वैद्य को एमपी फाइनेंस कॉर्पोरेशन, इंदौर का एमडी बनाया गया है. तपस्या परिहार को कटनी नगर निगम का कमिश्नर और दलीप कुमार को देवास का कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा किस अफसर को कौन सी ज़िम्मेदारी मिली है.

MP में एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर 20 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इस बार जिन प्रमुख अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारियां दी गई हैं, उनमें 2008 बैच के आईएएस विशेष गढ़पाले, वंदना वैद्य समेत कई अन्य अधिकारी शामिल हैं. बता दें कि ये तबादले ऐसे समय में हुए हैं जब सात दिन पहले ही 14 अन्य अधिकारियों का तबादला किया गया था.

ये भी पढ़ें :  दिलजीत दोसांझ के इंदौर कॉन्सर्ट आयोजकों पर कार्रवाई, इंदौर नगर निगम दर्ज करेगा एफआईआर

इनके हुए तबादले

  • विशेष गढ़पाले: ऊर्जा विभाग में सचिव बने।
  • गजेन्द्र सिंह नागेश– नरसिंहपुर के जिला पंचायत सीईओ बने।
  • वंदना वैद्य: मप्र वित्त निगम की प्रबंध संचालक बनीं।
  • गुरु प्रसाद– मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव बने।
  • दिव्यांक मिश्रा– नगरीय प्रशासन विभाग में अपर आयुक्त बने।
  • तपस्या परिहार: कटनी नगर निगम आयुक्त बनीं।
  • शिशिर गेमावत: नगरीय प्रशासन विभाग में अपर आयुक्त बने।
  • नेहा जैन: नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर में उप संचालक बनीं।
  • श्रेयांस कुमट: उज्जैन के जिला पंचायत सीईओ बने।
  • तन्मय वशिष्ठ शर्मा: भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त बने।
  • दलीप कुमार: देवास नगर निगम कमिश्नर बने।
  • नवजीवन विजय पवार: इंदौर के अपर कलेक्टर बने।
  • अनिल कुमार राठौर: मप्र औद्योगिक विकास निगम क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर में कार्यकारी संचालक बनाए गए।
  • अंशुमान राज: स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान) के एमडी बने। राज्य कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम भोपाल के डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
  • अरविंद कुमार शाह: जबलपुर नगर निगम में अपर आयुक्त बने।
  • टी प्रतीक राव: ग्वालियर नगर निगम में अपर आयुक्त बने।
  • अनिशा श्रीवास्तव: मप्र औद्योगिक विकास निगम क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर में कार्यकारी संचालक बनीं।
  • श्रृंगार श्रीवास्तव: इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त बनाया गया है।
  • अनिल भाना : रतलाम नगर निगम कमिश्नर बनाया गया है।
ये भी पढ़ें :  प्रदेश की शैक्षिक सुशासन प्रक्रियाएँ राष्ट्रीय नीति में होंगी शामिल

20 IAS इधर से उधर
गजेन्द्र सिंह नागेश को नरसिंहपुर का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है. विशेष गढ़पाले ऊर्जा विभाग में उप सचिव बने. वंदना वैद्य मप्र वित्त निगम की प्रबंध संचालक बनीं. गुरु प्रसाद मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव बने. दिव्यांक मिश्रा नगरीय प्रशासन विभाग में अपर आयुक्त बने. तपस्या परिहार कटनी नगर निगम आयुक्त बनीं. शिशिर गेमावत नगरीय प्रशासन विभाग में अपर आयुक्त बने. नेहा जैन  नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर में उप संचालक बनीं. श्रेयांस कुमट उज्जैन के जिला पंचायत सीईओ बने. तन्मय वशिष्ठ शर्मा  भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त बने. जबकि दलीप कुमार को देवास नगर निगम के कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें :  उत्तराखंड सरकार 26 जनवरी से राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार

इसके अलावा  नवजीवन विजय पवार इंदौर के अपर कलेक्टर बने. अनिल कुमार राठौर मप्र औद्योगिक विकास निगम क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर में कार्यकारी संचालक बनाए गए. अंशुमान राज स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान) के एमडी बने। राज्य कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम भोपाल के डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. अरविंद कुमार शाह जबलपुर नगर निगम में अपर आयुक्त बने.

टी प्रतीक राव ग्वालियर नगर निगम में अपर आयुक्त बने. अनिशा श्रीवास्तव: मप्र औद्योगिक विकास निगम क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर में कार्यकारी संचालक बनीं. श्रृंगार श्रीवास्तव इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त बनाया गया है. अनिल भाना रतलाम नगर निगम कमिश्नर बनाया गया है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment