रूस का करारा जवाब: ‘भारत-चीन का फैसला नहीं बदल सकते’

वाशिंगटन 
अमेरिका लगातार भारत, चीन समेत सभी यूरोपीय देशों को रूस से तेल खरीदने पर एतराज जता रहा है। यहां कि ट्रंप ने जी7 देशों और यूरोप से यह तक कहा दिया कि रूस और उससे संबंध रखने वाले देशों पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं। अब रूस ने पहली बार ट्रंप की धमकियों का सीधा जवाब दिया है।

ये भी पढ़ें :  CM साय के घर कृष्ण जन्माष्टमी की रही धूम, मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों संग मनाया त्यौहार, नन्हें राधा-कृष्णों की अठखेलियों से गुलजार हुआ मुख्यमंत्री निवास

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक इंटरव्यू में ट्रंप के धमकी को दरकिनार करते हुए कहा कि अमेरिका केवल धमकी देकर भारत और चीन को रूस से तेल खरीदने से नहीं रोक सकता। कहा कि दोनों देश राष्ट्रीय हित में तेल खरीदना जारी रखेंगे। दबाव या टैरिफ जैसे कदम उनका फैसला नहीं बदल सकते।

ये भी पढ़ें :  चैम्पियंस ट्रॉफी से बुमराह बाहर, यशस्वी का भी पत्ता कटा... ये 2 खिलाड़ी टीम में शामिल

ब्रिटेन में ट्रंप ने जताथा था विरोध
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कल ब्रिटेन दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर रूसी तेल पर आपत्ति जताई थी। ट्रंप ने रूस से भारत की तेल खरीद का विरोध करते हुए टैरिफ लगाने को सही ठहराया था। इससे पहले भी लगातार ट्रंप रूस से तेल खरीदने वाले देशों को उच्च टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment