मिलिंद सोमन ने ‘नमो युवा रन’ को बताया फिट इंडिया और नशा मुक्त भारत की बड़ी पहल, युवाओं को दी प्रेरणा

मुंबई,

 भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत देशभर में ‘नमो युवा रन’ का आयोजन किया। इसने युवाओं के बीच फिटनेस, एकता और देशभक्ति की भावना को एक नया आयाम दिया है।

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल युवाओं को शारीरिक रूप से सक्रिय बनाना है, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना भी है। इस कार्यक्रम को 75 से ज्यादा शहरों में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें लाखों युवा शामिल हुए।

ये भी पढ़ें :  काजल पिसल ने तोड़ी चुप्पी बोली -'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन नहीं बनेंगी

इस बड़ी पहल को सफल बनाने में फिटनेस आइकॉन और अभिनेता मिलिंद सोमन ने अपना योगदान दिया। उन्होंने इस पहल को लेकर अपने विचार साझा किए।

मिलिंद सोमन ने ‘नमो युवा रन’ को एक बड़ी और प्रभावशाली पहल बताते हुए कहा, “जब भी कोई मैराथन शुरू होता है, तो मुझे बहुत खुशी होती है। इस बार यह दौड़ 75 राज्यों में आयोजित की जा रही है, जिसमें करीब दस लाख से ज्यादा लोग भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम की थीम हर किसी का सपना होनी चाहिए, एक आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया, और नशा मुक्त भारत।”

ये भी पढ़ें :  Oppo ने हाल ही में बाजार में उतारी F29 सीरीज

उन्होंने आगे कहा, ”अगर हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता हमारे कदम चूमेगी।”

मिलिंद सोमन ने युवाओं को संदेश दिया कि फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के साथ-साथ नशे से दूर रहना भी हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे कार्यक्रम युवाओं को सही दिशा देने में मदद करते हैं और उन्हें अपनी क्षमता को पहचानने और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

वहीं, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी ‘नमो युवा रन’ की सफलता और महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, ”नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ यह दौड़ 75 स्थानों पर आयोजित की गई है। मुंबई में इस आयोजन में 10 हजार से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने युवाओं के बीच सकारात्मक संदेश दिया।”

ये भी पढ़ें :  सोमवती अमावस्या पर भूल कर भी न करें ये गलतियां

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि मिलिंद सोमन, जो इस अभियान के ब्रांड एम्बेसडर हैं, युवाओं को इस दिशा में प्रेरित कर रहे हैं और उनकी भागीदारी से यह पहल और मजबूत हुई है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment