खो गया PAN कार्ड? जानें तुरंत डुप्लीकेट पाने का आसान तरीका

नई दिल्ली

कोई भी जरूरी डॉक्यूमेंट अगर खो जाए, तो उसे फिर से बनवाने में बहुत परेशानी होती है। हालांकि Pan Card के साथ ऐसा नहीं है। अगर आपका Pan Card भी खो गया है या घर में कहीं इधर-उधर हो जाने की वजह से ऐन मौके पर मिल नहीं रहा है, तो आप घर बैठे एक क्लिक में अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं। इसका प्रोसेस बेहद सिंपल है और आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं कि आखिर आप किस तरह से अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवा सकते हैं।

कैसे मिलेगा डुप्लीकेट Pan Card?
अगर आप किसी भी वजह से तुरंत अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड पाना चाहते हैं, तो बता दें कि इसके तीन तरीके हैं। तीनों के बारे में डिटेल में समझने से पहले बता दें कि इन तरीकों को फॉलो करके आप अपने पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी मिल जाएगी और यह किसी भी सरकारी काम में इस्तेमाल करने के लिए वैलिड होगी। सॉफ्ट कॉपी होने की वजह से आपको इसे पाने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और अगर Pan Card से जुड़ा आपका कोई काम अटका हुआ है, तो आप उसे तुरंत पूरा करवा पाएंगे।

ये भी पढ़ें :  मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अर्जी खारिज... सूरत सेशंस कोर्ट से नहीं मिली राहत

अगर NSDL के जरिए बना है Pan Card
अगर आपका पैन कार्ड NSDL के जरिए बना है, तो आपको Google पर NSDL Pan Card Download सर्च करना होगा। पहले लिंक पर क्लिक करने के बाद पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिए सिस्टम में Pan को चुन लें। इसका मतलब है कि आप पैन नंबर उपलब्ध करवा कर अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं। इसके बाद आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर दी गई जगहों में भरना होगा। आपके पैन के साथ लिंक्स फोन नंहर और मेल आईडी आपको अगले स्टेप में दिखाई देंगे। जिस पर भी आप ओटीपी पाना चाहते हैं, उसे चुन कर ओटीपी का अनुरोध कर दें। ओटीपी डालने के बाद आपको 8.26 रुपये भरने होंगे। इसके बाद आपका पैन कार्ड आप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें :  महंगाई और ग्लोबल सेंटीमेंट: शेयर बाजार की रफ्तार पर क्या कह रहे एक्सपर्ट्स?

अगर UTI के जरिए बना है Pan Card
अगर आपका पैन कार्ड UTI के जरिए बना है, तो गूगल पर UTI PAN DOWNLOAD सर्च करके पहले लिंक पर चले जाएं। इसके बाद का प्रोसेस काफी हद तक ऊपर बताए प्रोसेस जैसा ही है। पहले लिंक पर जाने के बाद आपको Download e-Pan पर टैप करना होगा। इसके बाद अपना पैन नंबर आधार नंबर और ओटीपी की डिटेल्स भरकर आप अपना ई-पैन कार्ड पा सकेंगे।

ये भी पढ़ें :  अहमदाबाद: नकली दस्तावेज बनाकर रहने वाले 50 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया गया

अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से बना है Pan Card
अगर आपका पैन कार्ड इनकम टैक्स की वेबसाइट से बना है, तो इनकम टैक्स की साइट पर जाकर Instant E Pan पर टैप करें। वहां अपने पैन और आधार नंबर की डिटेल्स देकर आप आसानी से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह आपको अपने पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी आसानी से मिल जाएगी लेकिन अगर आप पीवीसी पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इस लिंक पर जाकर पूरा प्रोसेस समझ सकते हैं।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment