भारत-पाक मैच का रोमांच अब मोबाइल रिचार्ज पर! फ्री Sony LIV सब्सक्रिप्शन पाएं

नई दिल्ली  

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। यह एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला होगा। 2025 के इस कप में तीसरी और आखिरी बार दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। जिसने यह मैच जीता, वही एशिया कप 2025 की ट्रॉफी अपने घर ले जा पाएगा। यदि आप भी इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो सोनी लिव पर इसे देख सकते हैं। हालांकि, इसे देखने के लिए सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। लेकिन आप चाहें तो इसे फ्री में भी देख सकते हैं, आप आपने मोबाइल रिचार्ज प्लान के साथ सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन फ्री में पा सकते हैं। चलिए, जान लेते हैं कि कौनसे रिचार्ज प्लान के साथ सोनी लिव फ्री में आता है?

ये भी पढ़ें :  ओवैसी का केंद्र सरकार पर दबाव: पाक सेना प्रमुख की धमकी अमेरिका में मजबूती से उठाई जाए

कहां खेला जाएगा मैच
एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आज यानी 28 सितंबर को रात 8 बजे भारतीय समय के मुताबिक मैच शुरू होगा। टॉस 7:30 बजे होगा। इस टूर्नामेंट में ये दोनों टीमों का तीसरा मुकाबला है, पिछली दोनों बार भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था।

सोनी लिव का रिचार्ज प्लान
यह हाई-वोल्टेज मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा और टॉस 7:30 बजे होगा। अगर आप भारत में हैं, तो आप Sony LIV ऐप या वेबसाइट के जरिए इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। यह ऐप ऐपल स्टोर और प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। अगर आपके पास पहले से सब्सक्रिप्शन है, मैच एंजॉय कर सकते हैं। नया सब्सक्राइब करना हो तो महीने का प्लान सिर्फ 399 रुपये से शुरू होता है। इसमें आप 720p क्वालिटी में देख सकते हैं, लेकिन स्पोर्ट्स कंटेंट पर ऐड्स आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  मॉकड्रिल में घायल पुलिस जवानों से मिलने पहुंचे CM डॉ मोहन- बोले- जवानों के साथ पूरी सरकार खड़ी है

इन रिचार्ज प्लान के साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन
अगर आप जियो, एयरटेल या वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर हैं, तो एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए बिना सोनी लिव एक्सेस कर सकते हैं। 1. जियो होम यूजर्स के लिए 599 रुपये का प्लान (30 Mbps स्पीड) और 899 रुपये का (100 Mbps) में सोनी लिव शामिल है।
2. Vi प्रीपेड वाले 95, 408 या 999 रुपये के प्लान चुनें – इनमें अनलिमिटेड 5G नाइट डेटा के साथ मोबाइल-ओनली सोनी लिव मिलेगा। पोस्टपेड Vi मैक्स 5G यूजर्स को 751 रुपये से शुरू प्लान में सोनीलिव प्रीमियम फ्री मिलता है।
3. एयरटेल एक्सट्रीम यूजर्स तो लकी हैं – Xstream प्ले प्लेटफॉर्म पर सोनी लिव फ्री है।

ये भी पढ़ें :  24 अप्रैल 2025 गुरुवार सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

एयरटेल में इस रिचार्ज के साथ फ्री में मिलता है सब्सक्रिप्शन
एयरटेल कंपनी के 979 रुपये वाले प्लान में Airtel Xstream Play प्रीमियम मिलता है। इसके साथ Sony LIV समेत 22 से भी ज्यादा OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और फ्री SMS के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है। इस प्लान की वैलेडिटी 84 दिन है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment