विधानसभा मानसून सत्र का पांचवा और अंतिम दिन आज, सदन में कई मुद्दों में पक्ष और विपक्ष के बीच हो सकता है जोरदार हंगामा 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 26 जुलाई 2024

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है। आज भी पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर सदन में हंगामा हो सकता है। सदस्यों ने आज 87 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। आज सदन में 14 विधायकों की ओर से निजी याचिकाएं प्रस्तुत होगी।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-धमतरी में मानदेय नहीं मिलने पर भड़के सफाई कर्मचारी संघ, सामूहिक आत्मदाह करने की दी चेतावनी

आपको बता दें कि मानसून सत्र के चौथे दिन भी पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार नोकझोंक देखने को मिली। बता दें कि प्रश्नकाल के दौरान दोनों दलों ने कई सवाल भी उठाए। सत्र के अंतिम दिन मे महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने डेंगू, मलेरिया और डायरिया को लेकर लाये गये स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है।

ये भी पढ़ें :  40 बच्चों की तबीयत का मामला : जांच रिपोर्ट में श्री सीमेंट की लापरवाही आई सामने , कलेक्टर ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

बता दे कि तीसरी बार मोदी के PM बनने पर केदार कश्यप शुभकामना का प्रस्ताव लाएंगे। साथ ही छग माल और सेवा कर संशोधन विधेयक पर चर्चा होगी। वहीं CAG की ऑडिट रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके ​अलावा आज लोकसेवा आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत होगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment