जबलपुर: विजय नगर की 20 साल पुरानी अवैध चौपाटी पर चला नगर निगम का बुलडोजर

जबलपुर
 जबलपुर शहर में विजयनगर स्थित चौपाटी को अवैध करार देते हुए शुक्रवार को नगर निगम ने हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। सुबह-सुबह दल बल के साथ पहुंचे अतिक्रमण निरोधक दल ने बुलडोजर चलाकर विजयनगर सड़क के किनारे काबिज चौपाटी को हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान चौपाटी में खानपान के स्टॉल हटाते शेड को तोड़ना शुरू कर दिए।

ये भी पढ़ें :  'गरबों-नवरात्री मेले में न जाएं मुस्लिम,' किसने-कहां की ये अपील?

इसके विरोध में चौपाटी संचालको ने सड़क पर धरना प्रदर्शन कर कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दी। पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटाया और फिर उन्हें 2 घंटे की मोहलत दी गई, यह कहते हुए कि स्वयं अपना सामान हटा लें अन्यथा कार्रवाई के दौरान टूट-फूट हो सकती है।

2 घंटे पूरे होने पर नगर निगम ने अनाउंस करते हुए कारवाई शुरू कर दी है। विजयनगर चौपाटी करीब 20 साल पहले आबाद हुई थी, लेकिन उस समय नगर निगम ने ध्यान नहीं दिया और अब कार्रवाई कर रहा है।

ये भी पढ़ें :  उच्च माध्यमिक विद्यालियों को मिलेंगे 3198 शिक्षक, जबलपुर हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश…..

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment