दिवाली गिफ्ट: यूपी सरकार देगी 5.38 लाख महिलाओं को फ्री रसोई गैस कनेक्शन

लखीमपुर खीरी
 उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में दीपावली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक विशेष तोहफा दिया जा रहा है. इस योजना के तहत जिले में कुल 5,38,996 लाभार्थी हैं, जिन्हें दीपावली के अवसर पर एक गैस सिलेंडर की कीमत के बराबर धनराशि दी जाएगी. विभाग ने इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी है.

लखीमपुर खीरी जिले में भारत गैस की 29 एजेंसियां हैं, जिनमें 2,11,316 लाभार्थी हैं. इसके अलावा, HP की 15 एजेंसियों में 93,700 और इंडियन ऑयल की 40 एजेंसियों में 2,33,945 लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें :  महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए छह अलग-अलग रंग के ई-पास जारी किए जायेंगे

त्योहारों पर प्रदेश सरकार ने किया था वादा 

राज्य सरकार ने होली और दीपावली के त्योहारों पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था. हालांकि तरीका सब जगह एक ही होता है. लाभार्थियों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए धनराशि सरकार द्वारा दी जाएगी, लेकिन उन्हें पहले गैस एजेंसी पर जाकर नगद सिलेंडर खरीदना होगा. जितनी धनराशि उपभोक्ता गैस एजेंसी पर देंगे, उतनी ही राशि उनके खाते में वापस कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें :  स्कूल वैन में घुसा कैंटर, दर्दनाक हादसे में एक छात्रा की मौत, पांच घायल

लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि अगर उनका बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक नहीं है, तो वे इसे लिंक करवा लें, ताकि धनराशि में कोई दिक्कत न हो. इसके बिना वे योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे और पैसे उनके एकाउंट में नहीं आ पाएंगे. लोकल 18 को महिला नीरज ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से दीपावली पर घरेलू गैस सिलेंडर का लाभ दिया जा रहा है. यह महिलाओं लिए सौभाग्य की बात है.

ये भी पढ़ें :  पत्रकार मर्डर केस में बड़ा एक्शन: योगी पुलिस ने मुठभेड़ में किए फरार अपराधी ढेर

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment