रायपुर ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री साय रक्षाबंधन के पूर्व महिलाओं को देंगे उपहार…. मुख्यमंत्री साय करेंगे महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त जारी, महतारी वंदन ऐप की भी होगी लॉन्चिंग

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 1 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महिलाओ को रक्षाबंधन के पूर्व उपहार देंगे। बता दे कि मुख्यमंत्री साय महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त जारी करने वाले है।

इसी बीच महतारी वंदन ऐप की भी लॉन्चिंग की जाएगी। ऐप के माध्यम से प्रति माह भुगतान व भुगतान किए गए बैंक खाते की जानकारी होगी। बताया गया कि महतारी बंधन योजना के हितग्राही की असामयिक मृत्यु की भी प्राप्त जानकारी होगी।

ये भी पढ़ें :  CG Politics : बीजेपी के 21 प्रत्याशियों की बैठक प्रारंभ, ओम माथुर के साथ नितिन नबीन और अरुण साव भी मौजूद

जगदलपुर के महिला सम्मेलन समारोह में कई घोषणाएं करेंगे, और 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को 100 करोड़ का लोन वितरित करेंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment