भीषण हादसा: तेज रफ्तार थार ने 3 बाइक सवारों को रौंदा, 4 की मौत, 3 की हालत गंभीर

जयपुर 
राजस्थान की राजधानी जयपुर के चोमू इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भयानक हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार थार एसयूवी ने नियंत्रण खोकर तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी।

खाटूश्याम दर्शन कर लौट रहा था परिवार
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के शिकार सभी पीड़ित सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने घर लौट रहे थे।
दुर्घटना का कारण: तेज गति से चल रही थार वाहन ने नियंत्रण खो दिया और आगे चल रही तीन बाइकों को टक्कर मार दी।
टक्कर की तीव्रता: टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिलें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर थार के नीचे कुचल गईं।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-भिलाई में व्यापार महोत्सव में पहुंचे वित्त मंत्री चौधरी, 'स्थानीय व्यापार और अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा'

एक व्यक्ति की मौके पर मौत, 3 ने अस्पताल जाते हुए दम तोड़ा
दुर्घटना के बाद स्थानीय निवासी तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
मृतक संख्या: चार (एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।)
घायल: तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है।
दुर्घटना का शिकार: सभी सातों पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य थे और जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र के नांगल जैसा बोहरा के रहने वाले थे।
हादसे में घायल छह लोगों को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक महिला सहित तीन घायलों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री बघेल को श्रीराम कथा में शामिल होने का आमंत्रण

मृतकों और घायलों की पहचान
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
वीरेंद्र श्रीवास्तव (55, मूल निवासी वाराणसी, जयपुर के वैद्यजी का चौराहा निवासी)
सुनील श्रीवास्तव (50, मूल निवासी वाराणसी)
लकी श्रीवास्तव (30, जयपुर के ब्रजवाड़ी कॉलोनी निवासी)
श्वेता श्रीवास्तव (26, जयपुर के ब्रजवाड़ी कॉलोनी निवासी)

Share

Leave a Comment