टीम इंडिया का जलवा! रोहित और अय्यर के अर्धशतकों से 265 रन का टारगेट

नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच आज एडिलेड में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में 3 बदलाव हुए। भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी। 

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान अगर भारत से चैम्प‍ियंस ट्रॉफी फाइनल हुआ तो मेजबान होकर भी छोड़ना पड़ेगा देश

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया था। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति वाला है, क्योंकि इस मैच में भारत हारा तो सीरीज भी गंवा बैठेगा। इस मुकाबले में भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। शुभमन गिल 8 और विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 73, श्रेयस अय्यर ने 61 और अक्षर ने 44 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने 4, जेवियर बार्टलेट ने 3 विकेट निकाले और दो विकेट मिचेल स्टार्क को मिले।

ये भी पढ़ें :  मुंबई इंडियंस के खिलाफ विजय अभियान जारी रखकर महिला प्रीमियर लीग में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी RCB

भारत ने बनाए 264 रन
एडिलेड वनडे मैच में भारतीय टीम ने खतरनाक पिच पर 264 रन बनाए। भारत को मुकाबला जीतने के लिए इन रनों का बचाव करना है और सीरीज में बने रहना है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम 265 रन बनाकर सीरीज जीतने के इरादे से बल्लेबाजी करेगी। 

Share

Leave a Comment