अब ओलिंपियन बनने जा रहे हैं पति! शादी की तैयारियों में व्यस्त, जानें उनकी दुल्हन कौन?

रोहतक
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में देश को रजत पदक दिलाने वाले पहले बाक्सर अमित पंघाल अब जिंदगी के नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। ओलिंपियन और अर्जुन अवार्डी अमित पंघाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

अमित पंघाल जींद जिले की निवासी अंशुल श्योकंद के साथ 2 नवंबर को शादी होगी। जबकि शादी के बाद 4 नवंबर को रुपया चौक स्थित होटल में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। शादी से एक सप्ताह पहले से ही घर में पारंपरिक रस्में और संगीत कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। अमित पंघाल ने अप्रैल माह में अंशुल श्योकंद के साथ सगाई की थी।

ये भी पढ़ें :  बेटिंग ऐप केस: दिल्ली में ईडी ऑफिस पहुंचे सुरेश रैना, जारी है पूछताछ

कई मेडल जीत चुके हैं अमित
रोहतक के साथ लगते गांव मायना के निवासी अमित पंघाल अपने बड़े भाई अजय पंघाल को मुक्केबाजी करते देख रिंग में उतरे थे। अजय पंघाल सेना में हैं, लेकिन वो ओलंपिक में नहीं जा सके। अमित ने उनका सपना पूरा किया। गांव में ही कोच अनिल धनखड़ ने रिंग में मुक्केबाजी के पंच सिखाए। देखते ही देखते अमित ने रिंग में बेहतर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। 2016 में नेशनल गेम्स में पहली बार गोल्ड मेडल जीता और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2018 में सेना को ज्वाइन किया था।
 
कॉमनवेल्थ में सिल्वर और गोल्ड, वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर, एशियन गेम्स में गोल्ड, एशियन चैंपियनशिप में ब्रांज, सिल्वर और गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं। अमित पंघाल की मां उषा पंघाल गृहणी हैं, जबकि पिता विजेंद्र पंघाल एक छोटे किसान हैं।

Share

Leave a Comment