महिला विश्व कप: पाकिस्तान पर श्रीलंका की बड़ी जीत की उम्मीद

कोलंबो
सेमीफाइनल में जगह बनाने की मामूली उम्मीदों के बीच श्रीलंकाई टीम शुक्रवार को महिला विश्व कप में पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। श्रीलंका फिलहाल चार अंकों और माइनस 1.035 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए चामरी अटापट्टू की अगुआई वाली टीम को पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा और अनुकूल नतीजों की भी उम्मीद करनी होगी जिसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की उसके दोनों बचे हुए मुकाबलों में हार भी शामिल है।

ये भी पढ़ें :  टीम इंडिया की पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत, 238 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

 साथ ही श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड रविवार को पांचवें स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड (जिसके भी चार अंक हैं) को हरा दे। श्रीलंका ने अभी तक एक मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीता, तीन गंवाए और दो मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहे। टीम को उम्मीद होगी कि शुक्रवार को बारिश खलल नहीं डाले। वैसे बारिश ने लगातार मुकाबलों में खलल डाला है। दूसरी ओर पाक की टीम प्रतिष्ठा बचाने के लिए खेलेगी। पाक टीम छह मैच में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई। टीम चार मैच हारी जबकि दो मैच बेनतीजा रहे।

ये भी पढ़ें :  विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, टेस्ट में पूरे किए 9000 रन

 

Share

Leave a Comment