मंडला
मंडला जिले के नैनपुर के शासकीय स्कूल की कुछ छात्राओं का शराब दुकान से शराब खरीदते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हुआ. इस तस्वीर के समाने आते ही कई सवाल खड़े हो गए, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस प्रशासन की टीम तत्काल सक्रिय हुई और उक्स शराब दुकान पर पहुंचे मामले की जांच शुरू की.
प्रशासन ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने. प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि स्कूली छात्राओं को शराब बेची गई थी. ऐसे में यह शराब दुकान के लाइसेंस की शर्तों का बड़ा उल्लंघन है, क्योंकि नाबालिगों को शराब बेचना कानूनन अपराध है. सीसीटीवी के खुलासे के बाद एसडीएम ने आबकारी विभाग को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल दुकान संचालक से पूछताछ की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि छात्राएं अकेली थी या उनके साथ कोई और भी मौजूद था.
वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ छात्राएं स्कूल ड्रेस में शराब की दुकान के सामने पहुंचती हैं। इससे पहले वे अपने सिर पर दुपट्टा डाल लेती है। काउंटर से शराब खरीदने के बाद वहां से चली जाती हैं। एसडीएम ने स्कूली छात्राओं के शराब खरीदने की पुष्टि की है।
आबकारी अधिकारी रामजी पांडे ने बताया कि शराब खरीदने वाली लड़कियों की उम्र 18 वर्ष से कम है या अधिक, इसकी जांच की जाएगी। अवयस्क को शराब बेचना जीएलसी (जनरल लाइसेंस कंडीशन) का उल्लंघन है। पूरा प्रकरण तैयार कर निर्णय के लिए कलेक्टर को भेजा जा रहा है।
कार्रवाई की जाएगी
इधर, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो को लेकर लोगों में नाराजगी भी दिखाई दे रही है. लोग ठेका संचालक के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पूर्व विधायक ने सरकार को कोसा इस मामले ने अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है। पूर्व विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक मर्सकोले ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने इसे प्रदेश सरकार और आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही बताया। डॉ. मर्सकोले ने कहा कि जिस समय इन बच्चियों को विद्या के मंदिर में होना चाहिए, वे अंग्रेजी शराब दुकान से शराब खरीद रही हैं।
पूर्व विधायक बोले- अब कहां हैं नारी शक्ति डॉ. मर्सकोले ने आगे कहा कि जब केंद्र की रिपोर्ट के आधार पर जीतू पटवारी ने प्रदेश में शराबखोरी को लेकर सवाल उठाए थे, तब भाजपा नेताओं ने उनके पुतले दहन किए थे। उन्होंने सवाल उठाया कि आज जब मंडला के नैनपुर में छात्राएं शराब खरीद रही हैं, तब वही नेता और नारी शक्ति कहां हैं।


