ब्रेकिंग…रानीदहरा जलप्रपात में दोस्तों के साथ नहाने आया युवक लापता, बताया जा रहा है डिप्टी CM का भांजा, NDRF टीम मौके पर

केशरी नंदन तिवारी, न्यूज़ राइटर, कवर्धा, 04 अगस्त 2024

कवर्धा ज़िले के रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान 21 वर्षीय युवक नहाने के दौरान डूब गया है। रानी दहरा जलप्रपात के दूसरे झरने में नहाने के दौरान युवक डूब गया। फ़िलहाल ख़बर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल पाया है। लापता युवक को पता तलाश करने में बोड़ला थाना पुलिस जुट गई है। लापता युवक का नाम तुषार साहू है, जो बेमेतरा जिले के नवापारा का रहने वाला बताया जा रहा है।

लापता युवक को डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा बताया जा रहा है। हालाँकि मामले की पुष्टि नहीं हुई है। घटना दोपहर साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है, जब युवक अपने एक दोस्त संग फिसल गया था, एक युवक तो बाहर निकल गया, पर तुषार नहीं निकल पाया है। 

ये भी पढ़ें :  नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता लक्षण इकाई द्वारा किय गया श्रमदान

 

फ़िलहाल बोड़ला पुलिस के स्टाफ़ मौक़े पर हैं और लापता युवक की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि लापतायुवक अपने 06 दोस्तों के साथ रानी दहरा जलप्रपात घूमने आया था। जिसके कपड़े किनारे से बरामद हुए हैं। फ़िलहाल युवक को ढूँढने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है, लेकिन अब तक युवक का पता नहीं चल पाया है। तुषार युवा मोर्चा का पदाधिकारी भी है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment