मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में शुक्रवार को होगी कैबिनेट की बैठक, बैठक मे कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 6 अगस्त 2024

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से नवा रायपुर में महानदी भवन स्थित मंत्रालय में होगी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। कहा जा रहा है कि सीएम साय और कैबिनेट मंत्रियों के बीच सरकारी कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्त के भुगतान पर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि इस संबंध में अभी तक को आधिकारी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि शुक्रवार को होने वाली बैठक में प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकती है।

बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की थी। प्रतिनिधि मंडल ने संगठन महामंत्री पवन साय को बताया कि चुनावी समय में किए वादे से कर्मचारियों में निराशा का माहौल है। संगठन महामंत्री ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनने के बाद हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और वित्त मंत्री ओपी चौधरी तक कर्मचारियों की मांग को पहुंचाया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment