Video : कनाडा में हिंदू मंदिरों में हमलों के बीच पूर्व IAS ने क्यों वीडियो पोस्ट कर लिखा…बहुप्रतीक्षित पुनरुत्थान? हिंदू उतरे सड़कों पर, पूरा मामला समझें

न्यूज डेस्क, न्यूज राइटर 

 


कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की हिम्मत लगातार बढ़ रही है। वो खुलेआम भारत के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। यहां तक कि हिंदुओं और मंदिरों पर हमले भी कर रहे हैं। रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू मंदिरों पर हमले किए, जिसके बाद अब दुनियाभर में खालिस्तानियों की इस हरकत की निंदा हो रही है।

 

इस घटना के बीच, अब हिंदुओं में भी एकजुटता के प्रयास तेज हो गए हैं। यहां हिंदुओं ने कनाडा में ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे लगाए हैं और एकता दिखाने की अपील की है।

ये भी पढ़ें :  राज्यसभा में रेल मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा, सरकार ने बताई रेलवे की उपलब्धि

 

दरअसल, रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में भक्तों के एक समूह को निशाना बनाया है। इस घटना से हिंदुओं में बड़े स्तर पर आक्रोश फैल गया है।

 

 

पूर्व IAS ने लिखा ‘बहुप्रतीक्षित पुनरुत्थान’

छत्तीसगढ़ के पूर्व IAS गणेश शंकर मिश्रा ने कनाडा में हो रही है इस घटना पर अपने एक्स हैंडल में अपनी बात लिखी है, उन्होंने लिखा है, ‘बहुप्रतीक्षित पुनरुत्थान!! 🚩

ये भी पढ़ें :  कनाडा में गुरसिमरन कौर की मौत ने दहलाया, बेकरी के ओवन के अंदर धधकते मिले शरीर के अंग, देखकर सिहरे लोग

 

हिन्दू मंदिर में खालिस्तानियों द्वारा परसों हुए हमले के बाद कल बड़ी संख्या में भारतीय हिंदू इस समय ब्रैम्पटन, ओंटारियो की सड़कों पर परेड कर रहे हैं, स्थानीय पुलिस बल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

यह भारत नहीं है, यह कनाडा है!’

 

उनका ट्वीट देखें – 

 

https://x.com/gsmishracg/status/1853677963369382309?s=46&t=g_izZqeyAWN3U9weQGiQ6A

 

 

 

कनाडा में क्या हुआ?

 

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-सूरजपुर में खाद्य मंत्री दयाल दास ने शुरू की धान खरीदी, समिति प्रबंधकों को चेताया

कनाडा में भारत विरोधी ताकतों को हवा दी जा रही है. रविवार को ब्रैम्पटन शहर में हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। मंदिर परिसर में हिंदू भक्तों से हाथपाई की गई। उन पर डंडे चलाए। महिलाओं और बच्चों की भी परवाह नहीं की. ब्रैम्पटन की दूरी कनाडा की राजधानी टोरेंटो से 80 किलोमीटर दूर है। यहां भारतीयों की अच्छी खासी संख्या है। इस घटना के बाद हिंदुओं का गुस्सा उफान में है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment