सभी ईआरओ अपने सुपरवाइजर व बीएलओ से निरंतर संवाद कर शंकाओं और समस्याओं का करें निराकरण

सभी ईआरओ अपने सुपरवाइजर व बीएलओ से निरंतर संवाद कर शंकाओं और समस्याओं का करें निराकरण

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  जादौन ने एसआईआर के कार्य की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

भोपाल
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  राम प्रताप सिंह जादौन ने शुक्रवार को सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ निर्वाचन सदन भोपाल से वर्चुअल बैठक की। प्रदेश के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ईआरओ अपने अपने सुपरवाइजर व बीएलओ से निरंतर संवाद कर उनकी शंकाओं और समस्याओं का निदान करें, जिससे एसआईआर का कार्य बेहतर ढंग से पूरा हो सके। गणना पत्रक का शत-प्रतिशत वितरण कार्य शीघ्र सुनिश्चित करें। साथ ही औसत वितरण से कम वितरण वाले जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से कार्य में आ रही कठिनाइयों का जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  जादौन ने कहा कि गणना पत्रक के डिजिटलीकरण में भी तेजी लाएं। जिस जगह पर नेटवर्क की समस्या आ रही हो वहां विशेष प्रयास और नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी करें। एसआईआर में सहयोग के लिए वालेंटियर्स की भी मदद लें।

ये भी पढ़ें :  मेरे साथ मेरे कंधे पर तिरंगा है, जय हिंद, जय भारत, अंतरिक्ष से आया शुभांशु का पहला संदेश

एसआईआर से संबंधित जानकारी के लिए मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 पर करें कॉल

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  जादौन ने कहा कि मतदाता की सुविधा के लिए सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और ईआरओ कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाना सुनिश्चित करें। ये हेल्प डेस्क सुबह 8 से रात 8 बजे तक नियमित रूप से संचालित रहे, जिससे मतदाताओं को समुचित मार्गदशर्न व सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा कि एसआईआर से संबंधित जानकारी, समस्याओं के निराकरण के लिए मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  सिंगल क्लिक से 54 लाख बच्चों को मिली 324 करोड़ की राशि, CM मोहन यादव ने 14 शिक्षकों को भी किया सम्मानित

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment