डॉ. शाहीन सिद्दीकी मामले में फांसी की मांग, राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा ज्ञापन”

ग्वालियर

दिल्ली के लाल किले पर मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बैठक हिंदू महासभा भवन दौलतगंज में हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.जयवीर भारद्वाज ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिल्ली ब्लास्ट में मृत लोगों की श्रद्धांजलि सभा सनातन धर्म मंदिर परिसर में 14 नवंबर को होगी, जिसमें सभी राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें :  MP के 73% वाहनों पर हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं, फिसड्डी राज्यों में चौथे नंबर पर

शाहीन को मिले फांसी की सजा

साथ ही, शाहीन सिद्दीकी(Dr. Shaheen Siddiqui) को फांसी की सजा दिलाने के लिए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। बैठक का संचालन श्रीराम हिंदू सेना के राष्ट्रीय महामंत्री धर्मेंद्र शिंदे ने किया। बैठक में हिंदू महासभा के प्रदेश और जिला पदाधिकारी, श्रीराम हिंदू सेना के सदस्य और अन्य संगठन प्रमुख उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें :  मप्र में राजनीतिक नियुक्तियों की शुरुआत, कुसमारिया बने ओबीसी आयोग अध्यक्ष, मौसम बिसेन सदस्य नियुक्त

सनातन धर्म यात्रा का शुभारंभ आज

ग्वालियर से वृंदावन तक सनातन धर्म यात्रा का शुभारंभ 14 नवंबर को महाराज बाड़ा वाले बड़े हनुमान मंदिर से होगा। यात्रा के दौरान मुरैना, धौलपुर और आगरा में राष्ट्रभक्तों द्वारा स्वागत किया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment