हार्ट अटैक के बाद स्टेंट डालते समय भी सुष्मिता सेन ने दिखाई अद्भुत हिम्मत

मुंबई 

सुष्मिता सेन पिछले 29 सालों से एक्टिंग में सक्रिय हैं. उन्होंने साल 1996 में आई फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. बदलते समय के साथ-साथ उन्होंने ओटीटी पर काम करना शुरू किया और वेब सीरीज आर्या से उन्होंने ओटीटी पर कब्जा तो किया ही, साथ ही साथ लोगों के दिलों पर फिर से राज करना शुरू कर दिया.

‘आर्या’ को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि मेकर्स को इसके 3 सीजन लाने पड़े. इसी सीरीज में काम करने के दौरान आज से 2 साल पहले यानी 27 फरवरी 2023 को सुष्मिता को दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी खबर सामने आते ही उनके चाहने वाले हैरान रह गए थे. वहीं, हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि दिल का दौरा पड़ने के बाद जब स्टेंट डाला गया था, तब वह पूरी तरह होश में थीं.

ये भी पढ़ें :  पचमढ़ी महादेव मेले में पहुंचेंगे 6 लाख श्रद्धालु , पुलिस व प्रशासन ने ली तैयारियों की संयुक्त बैठक

सुष्मिता सेन ने सेफएजुकेट की संस्थापक दिव्या जैन के साथ एक पॉडकास्ट में दिल का दौरा पड़ने के अपने गंभीर अनुभव को याद किया. इस दौरान, उन्होंने बताया कि जब आपको दिल का दौरा पड़ता है, और आप होश में रहते हैं तो आपको पता चलता है कि आप जिंदगी के दूसरे छोर पहुंच गए हैं. सुष्मिता सेन ने खुलासा किया कि दिल का दौरा पड़ने के बाद स्टेंट लगाने की प्रक्रिया के दौरान वह पूरी तरह होश में थीं.

वह कहती हैं कि उन्हें बेहोश होना बिलकुल भी पसंद नहीं, इसी वजह से उन्होंने एनेस्थीसिया लेने से भी इनकार कर दिया था. यहां तक कि उन्होंने डॉक्टर्स से ये बी कहा था कि दर्द बिलकुल भी कम नहीं होना चाहिए. उनकी इस बात से डॉक्टर भी हैरान थे. वह इलाज की पूरी प्रक्रिया के दौरान डॉक्टर्स से बातचीत करती रहीं. उन्होंने बताया कि शायद यही वजह रही कि वह दिल के दौरे से बच गईं.

ये भी पढ़ें :  Vivo ने अपनी मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज Vivo V50 को भारत में किया लॉन्च

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता और महेश भट्ट के साथ फिल्मों में कदम रखा. एक्ट्रेस की पहली फिल्म दस्तक थी. पहली ही फिल्म में एक्ट्रेस ने मुकुल देव, मनोज वाजपेयी और शरद कपूर के साथ काम किया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ बीवी नंबर 1, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ ‘आंखें’, शाहरुख खान के साथ ‘मैं हूं ना’, सलमान और कैटरीना के साथ ‘मैंने प्यार क्यों किया’, जिंदगी रॉक्स और कॉमेडी फिल्म ‘नो प्रॉब्लम’ में काम किया.

ये भी पढ़ें :  पीला रंग और मां बगलामुखी: क्यों है यह शुभता का प्रतीक?

एक्ट्रेस ने डिजिटल डेब्यू भी किया और सीरीज आर्या में धाकड़ एक्शन के साथ दर्शकों का दिल जीता. आर्या के तीन पार्ट आ चुके हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस को “ताली” में भी देखा गया. एक्ट्रेस ने फिल्म में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत का रोल प्ले किया, जिसमें उनके जीवन के संघर्षों को दिखाया गया है. दोनों ही सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिलहाल एक्ट्रेस किसी नए प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही है, बल्कि अपनी दोनों बेटियों के साथ समय बिता रही हैं. बता दें कि रिनी सेन भी मॉडलिंग में अपना करियर बना रही हैं.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment