दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारी की बड़ी बैठक आज, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी बैठक…बैठक में देशभर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष होंगे शामिल 

ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज राइटर, नई दिल्ली, 17 अगस्त 2024

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी 17 अगस्त को राजधानी दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन मंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक की अगुवाई BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।

कहा जा रहा है कि आज होना वाली इस बैठक में BJP सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा होगी। मिली जानकारी के मुताबिक BJP का लक्ष्य नए पार्टी अध्यक्ष के चुनाव से पहले ही इस अभियान को पूरा करना है। इस बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न राज्यों में पार्टी संगठन के प्रभारी महासचिव भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : सीएम भूपेश बघेल आज रायगढ़ और सरगुजा दौरे पर, चुनावी आमसभा को करेंगे संबोधित

जानकारी दें कि, बीते शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP)के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दलों के बीच समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य राजधानी दिल्ली में ही एक बैठक की थी। तब बताया गया था कि सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों में सुचारू रूप से समन्वय बनाए रखने और मतभेदों को दूर करने के लिए नियमित तौर पर NDA की बैठक की जाएगी।

NDA की यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण थी, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन पहले बीते 15 अगस्त को समान नागरिक संहिता की जोरदार वकालत की थी और इस मुद्दे पर कई सहयोगी दल BJP के साथ एकमत नहीं हैं।

ये भी पढ़ें :  सीपीए सम्मेलन में महिलाओं को राजनीति व अन्य क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की गई: विधानसभा अध्यक्ष

इसके साथ ही BJP के कुछ सहयोगी दल वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन करने के मुद्दे पर भी सहमत नहीं है। इस बैठक में भाजपा के सभी सहयोगी दल मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और जयंत सिंह, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो भी बैठक में शामिल थे। वहीं संसदीय कार्य मंत्रालय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू भी अपने कैबिनेट सहयोगी भूपेंद्र यादव के साथ बैठक में शामिल हुए थे।u

ये भी पढ़ें :  हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी, लगातार हरियाणा में शीतलहर का दौर जारी

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में बीते 11 अगस्त की देर रात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर BJP और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेताओं की बैठक हुई थी। 5 घंटे चली इस बैठक में BJP के नए अध्यक्ष पर मंथन चर्चा हुई। बैठक में राजनाथ के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबाले और RSS के ही संयुक्त महासचिव अरुण कुमार भी वहां मौजूद थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment