अच्छी खबर : रायपुर से शुरू हुई प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, एयरलाइंस इंडिगो ने रायपुर-प्रयागराज-रायपुर सेक्टर में अपनी उड़ान का किया संचालन 

संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 17 अगस्त 2024

रायपुर। प्रदेश के हवाई यात्रियों को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिल गई. शुक्रवार को बजट एयरलाइंस इंडिगो ने रायपुर-प्रयागराज-रायपुर सेक्टर में अपनी उड़ान का संचालन किया. राज्य के हवाई यात्री लम्बे समय से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान की मांग कर रहे थे. कंपनी ने इस सेक्टर में एटीआर विमान की सेवाएं उपलब्ध कराई है।

ये भी पढ़ें :  रायपुर मेंसूटकेस में मिला युवक का शव, हत्या कर सीमेंट भरकर सुनसान इलाके में फेंका, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

कंपनी ने इस उड़ान के रोजाना संचालित किए जाने का शेड्यूल जारी किया है. इस फ्लाइट से एक दिन पहले प्रयागराज जाने की टिकटें 4500-5000 रुपए में मिल रही है. वहीं प्रयागराज से रायपुर आने की टिकटें 4000-4500 रुपए में उपलब्ध हो रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment