MP में SIR की तैयारी तेज: कांग्रेस 400 पदाधिकारियों से 65 हजार बूथ एजेंटों का कराएगी सत्यापन

भोपाल
प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर का काम चल रहा है। बूथ लेवल आफिसर घर-घर जाकर गणना पत्रक दे रहे हैं और भरवाकर जमा भी कर रहे हैं। इस काम पर नजर रखने के लिए कांग्रेस ने सभी 65,014 मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त किए हैं। पार्टी अब इनका सत्यापन करा रही है। यह जिम्मा चुनाव कार्य से जुड़े चार सौ पदाधिकारियों से करा रही है ताकि यह पता चल सके कि वास्तव में ये काम कर रहे हैं या नहीं। चुनाव आयोग को सौंपी सूची में किसी बीएलए का नाम, नंबर, पता और फोटो तो गलत नहीं है।
 
इसकी रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भी भेजी जाएगी ताकि वे भी अपने स्तर से पड़ताल कर सकें। प्रदेश में चार दिसंबर तक एसआईआर के तहत गणना पत्रक मतदाताओं को घर-घर जाकर देने और जमा करवाने का काम चल रहा है। चुनाव आयोग ने इस काम में सहयोग के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से कहा है कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें। इनकी फोटो सहित पूरी जानकारी भी ली गई है ताकि जो व्यक्ति किसी मान्यता प्राप्त दल की ओर से बीएलओ के साथ जा रहा है, वह अधिकृत है या नहीं, यह सुनिश्चित किया जा सके। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी मतदान केंद्रों के लिए बीएलए नियुक्त करके सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के साथ जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी दे दी है।

ये भी पढ़ें :  गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट रोमांच, मनोरंजन और सांस्कृतिक अनुभवों का एक अद्भुत संगम - प्रमुख सचिव शुक्ला

प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री संजय कामले का कहना है कि बीएलए का सत्यापन कराया जाएगा। यह जिम्मा एसआइआर कार्य के लिए जिले में नियुक्त किए गए प्रभारी, विधानसभा प्रभारी और उनकी टीम को दिया गया है। इन्हें निर्देश दिए गए हैं कि एक सप्ताह में बीएलओ का सत्यापन करके रिपोर्ट दें ताकि यह पता चल जाए कि एसआईआर के काम को लेकर कितने बीएलए सक्रिय हैं और कितने निष्क्रिय।

ये भी पढ़ें :  'महाकुंभ में राष्ट्रीय चेतना के दर्शन हुए, पूरे विश्व ने देखा भारत का विराट स्वरूप', संसद में बोले पीएम मोदी

जो निष्क्रिय होंगे, उनके स्थान पर दूसरे बीएलए नियुक्त किए जाएंगे। बीएलए की सत्यापन रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भी नाम, नंबर, फोटो के साथ भेजी जाएगी ताकि वे भी आवश्यकता अनुसार पड़ताल और संवाद कर सकें।

चुनाव लड़ चुके नौ हजार नेताओं को बनाया बीएलए
प्रदेश कांग्रेस ने सभी संगठनात्मक 1,047 ब्लाक में एसआईआर के कामों के लिए प्रभारी बनाए हैं। नौ हजार से अधिक ऐसे नेताओं को भी इसमें शामिल किया है जो लोकसभा, विधानसभा या नगरीय निकाय के चुनाव लड़ चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, संगठन महामंत्री संजय कामले से लेकर वरिष्ठ पदाधिकारी भी अपने-अपने बूथ के बीएलए बने हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment