टेस्ट में 300+, वनडे में डबल हंड्रेड: दुनिया के सिर्फ 2 बल्लेबाजों का अनोखा कारनामा

नई दिल्ली

क्रिकेट नंबरों का गेम है. जिसके नंबर जितने अच्छे वो उतना अच्छा खिलाड़ी. यह बात टीम पर भी लागू होती है. यही यहां नंबरों से मतलब रिकॉर्ड से है. क्रिकेट के इतिहास में हजारों खिलाड़ी आए और गए, लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने खेल से नियम और सीमाएं बदल दीं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बल्लेबाजों ने बड़ी पारियां खेली हैं, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे आज तक सिर्फ दो ही क्रिकेटर छू पाए हैं. यह कारनामा है टेस्ट में तिहरा शतक और वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने का. यह रिकॉर्ड इतना खास है कि आज भी दुनिया में सिर्फ दो नाम ही इसके मालिक हैं. ये कोई और नहीं बल्कि भारत के वीरेंद्र सहवाग और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं. आइए जानते हैं कैसे इन दोनों बल्लेबाजों ने इस ‘बाहुबली रिकॉर्ड’ को हासिल किया था.

ये भी पढ़ें :  CPL के एक मैच में 42 छक्के...मुकाबले में हुई IPL के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

वीरेंद्र सहवाग ने कब और किसके खिलाफ किया था ये कमाल

वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने न सिर्फ एक बल्कि दो तिहरे शतक लगाए. पहला तिहरा शतक उन्होंने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 रन बनाकर जड़ा. इसके बाद 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में उन्होंने 319 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी. सहवाग ने अपने करियर में 104 टेस्ट खेले और 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए.

ये भी पढ़ें :  इंग्लैंड : 'नंबर-1' बनेंगे बुमराह, चकनाचूर हो जाएगा अकरम का 24 साल पुराना रिकॉर्ड

सहवाग उन दिग्गजों में शुमार रहे, जिन्होंने टेस्ट के अलावा वनडे में भी तबाही मचाई. वनडे क्रिकेट में भी उनकी बल्लेबाजी तूफान से कम नहीं थी. 8 दिसंबर 2011 को इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ सहवाग ने 149 गेंदों पर 219 रन ठोककर इतिहास रच दिया था. उनका यह दोहरा शतक ODI क्रिकेट के सबसे यादगार इनिंग्स में से एक बन गया.

क्रिस गेल ने कब और किसके खिलाफ किया था ये कमाल

वेस्टइंडीज के स्टार ओपनर रहे क्रिस गेल का नाम आते ही लंबे छक्कों और तूफानी बल्लेबाजी की छवि सामने आ जाती है. टेस्ट क्रिकेट में वह भी सहवाग की तरह दो तिहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनका पहला तिहरा शतक 2005 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 317 रन और दूसरा 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 333 रन का रहा.

ये भी पढ़ें :  ऑस्ट्रेलिया की कमज़ोर बल्लेबाजी लाइन-अप का मतलब है कि भारत आगे है : शास्त्री

गेल ने अपने करियर के 103 टेस्ट मैचों में 7214 रन बनाए.

अगर वनडे की बात करें तो क्रिस गेल ने कमाल किया हुआ है. उनके नाम एक वनडे डबल सेंचुरी भी है, जो उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में बनाई थी. ये दोहरा शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ आया, जहां उन्होंने 147 गेंदों में 215 रन बनाकर गेंदबाजों के होश उड़ा डाले थे. मौजूदा दौरे में भले ही आक्रामक खेल हो रहा है, लेकिन सहवाग और गेल का यह रिकॉर्ड आज भी अटूट खड़ा है. इस रिकॉर्ड का टूटना बेहद मुश्किल लगता है.

Share

Leave a Comment