अभाविप प्रतापपुर के छात्रा कार्यकर्ताओं ने पुलिस जवानों को बांधी राखी और लिया क्षेत्र के रक्षा वचन

शिवानी शेरके, न्यूज राइटर, सूरजपुर, 20 अगस्त 2024

सूरजपुर | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सूरजपुर के प्रतापपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाना प्रतापपुर में रक्षाबंधन के दिन क्षेत्र कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बांधी कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया |

थाने में तैनात पुलिसकर्मियों क्षेत्र की सूरक्षा के लिए अपना घर परिवार छोड़ कर ड्यूटी में तैनात रहते हैं ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही इसी के मद्देनजर अभाविप की कार्यकर्ता बहनों के द्वारा इन पुलिसकर्मियों को इनकी कलाई में राखी बांध कर क्षेत्र की रक्षा करने का वचन लिया |

ये भी पढ़ें :  PSC पर Politics गर्म है...पूर्व IAS ने खुले मंच में बताया किस तरह युवाओं के साथ हुआ अन्याय...युवाओं के पुरुषार्थ को कुचलकर भूपेश सरकार कर रही छत्तीसगढ़ के भविष्य की कालाबाज़ारी

अभाविप सूरजपुर जिले के संयोजक प्रदीप यादव ने बताया कि हर वर्ष प्रतापपुर की इन छात्रा बहनों के द्वारा पुलिस जवानों को राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्योहार इन जवानों के साथ मनाते हैं साथ ही अपने घर से दूर इन जवानों के बीच उपस्थित होकर परिवार और घर की दूर और कमी को पुरा करने का प्रयास करते है |

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरबा में पूर्व उप मुख्यमंत्री के परिवार के पांच हत्यारों को आजीवन कारावास, बेटे-बहू और पोती की हत्या पर सजा

इसमें प्रमुख रुप से पुजा दुबे ,कौशल्या, खुशबू ठाकुर,

रचना प्रजापति,बरत लाल उमाशंकर प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें |

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment