लंच ब्रेक तक दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 500 पार; बावुमा अभी पारी घोषित करने के मूड में नहीं

नई दिल्ली 
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में जारी है। चौथे दिन टी-ब्रेक तक साउथ अफ्रीका की बढ़त 395 रनों की हो गई है। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन है। भारत को अब यह मैच जीतने के लिए इतिहास रचना होगा। दरअसल, भारत में आज तक 387 रनों से ज्यादा का टारगेट चेज नहीं हुआ है। 

साउथ अफ्रीका को इस पारी में तीन झटके रायन रिकल्टन, ऐडन मार्करम और टेंबा बावुमा के रूप में लगे। रिकल्टन और मार्करम को जडेजा ने तो बावुमा को सुंदर ने आउट किया। साउथ अफ्रीका की नजरें टी-ब्रेक के बाद लीड को तेजी से 500 के करीब पहुंचाकर पारी घोषित करने पर होगी। बता दें, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 489 रन बनाए थे, जिसके सामने टीम इंडिया 201 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी के बाद साउथ अफ्रीका ने 288 रनों की बढ़त हासिल की थी।

ये भी पढ़ें :  जसप्रीत बुमराह का कमाल: WTC में रचा इतिहास, भारत में पहले तेज़ गेंदबाज़

लंच ब्रेक तक साउथ अफ्रीका की लीड 500 के पार
लंच ब्रेक तक साउथ अफ्रीका की लीड 508 रनों की हो गई है, मगर टेंबा बावुमा ने अभी भी पारी घोषित नहीं की है। पहले हर किसी को लग रहा था कि साउथ अफ्रीका की नजरें 500 की लीड पर होगी, मगर यह मुकाम हासिल करने के बाद भी साउथ अफ्रीका बैटिंग कर रहा है।

ये भी पढ़ें :  कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया, कोहली का रिप्लेसमेंट मिलना क्यों आसान नहीं? पुजारा कह गए बड़ी बात

साउथ अफ्रीका की लीड 500 के पार
पारी का 69वां ओवर लेकर आए यशस्वी जायसवाल की चौथी गेंद पर मुल्डर ने चौका लगाकर साउथ अफ्रीका की लीड को 500 के पार पहुंचा दिया है, मगर अभी भी टेंबा बावुमा ने पारी घोषित नहीं की है।

साउथ अफ्रीका के 200 रन पूरे
साउथ अफ्रीका के दूसरी पारी में 200 रन पूरे हो गए हैं। 288 रनों की लीड के साथ उनकी कुल बढ़त 488 रनों की हो गई है। निश्चित रूप से अब टेंबा बावुमा की नजरें 500 के आंकड़े पर है।

Share

Leave a Comment